Gurugram में दबोचा गया फर्जी प्रोफेसर, लोगों को बना रहा था शिकार; खुले कई बड़े राज
गुरुग्राम में हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये की ठगी हुई। ठगों ने प्रोफेसर बनकर फोन किया और पैसे ट्रांसफर करवा लिए। मानेसर साइबर पुलिस ने रेवाड़ी के विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है जिसके खाते में ठगी की रकम का हिस्सा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर मानेसर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने फर्जी प्रोफेसर बनकर फाेन कर व्यक्ति को झांसे में लिया और रुपये ट्रांसफर करा लिए।
मानेसर साइबर पुलिस ने इस मामले में बुधवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान रेवाड़ी के भादवास मोहल्ले के रहने वाले विनोद कुमार के रूप में की गई।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि धोखाधड़ी की शिकायत थाने में 28 फरवरी को की गई थी। व्यक्ति ने कहा था कि किसी ने इसे फोन किया। बताया कि वह प्रोफेसर बोल रहा है। इसके बाद नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके नाम पर 80 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे।
बुधवार को पकड़े गए आरोपित विनोद से पूछताछ और पुलिस जांच में पता चला कि ठगी गई राशि में से 45 हजार रुपये जिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे, वह खाता आरोपित विनोद का था।
विनोद ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था। पुलिस फिलहाल आरोपित से अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।