Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांचवीं पास ठग बैंक कर्मचारी बनकर करते थे ठगी, छह गिरफ्तार

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:32 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर-30 में साइबर थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा। यहाँ बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड के रिडीम पॉइंट्स बढ़ाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक लड़की भी शामिल है। यह कॉल सेंटर पिछले तीन महीनों से चल रहा था और आरोपी फर्जी लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराते थे।

    Hero Image
    पुलिस ने इस मामले में एक लड़की समेत 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-30 में एक फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की गई है। साइबर थाना दक्षिण की पुलिस ने शुक्रवार रात एक शिकायत के आधार पर छापा मारकर एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। इस कॉल सेंटर से बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को ठगी की जाती थी। वे क्रेडिट कार्ड के रिडीम प्वाइंट्स बढ़ाने का लालच देकर यह गोरखधंधा कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की समेत 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने से चल रहा था कॉल सेंटर

    इस ऑपरेशन में छह आरोपितों अंसार खान, अहजाज, निसार खान, सूरज कुमार, योगेंद्र और सरिता को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड के रहने वाले थे।

    पुलिस की जांच के अनुसार, यह कॉल सेंटर पिछले तीन महीनों से अनुज नामक व्यक्ति के नेतृत्व में चल रहा था। आरोपित खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों को क्रेडिट कार्ड के रिडीम प्वाइंट्स बढ़ाने का लालच देते थे।

    मुख्य सरगना फरार

    वे फर्जी लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करते और लाखों की ठगी करते। गिरफ्तार आरोपितों में दो पांचवीं, तीन बारहवीं और एक सातवीं पास था।

    पुलिस ने उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग संगठित तरीके से काम करता था। पुलिस अब अनुज की तलाश में है और ठगी के अन्य मामलों की जांच कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 44.20 लाख ठगे, ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप से रहें दूर