गुरुग्राम में रिटायर्ड IAS की कोठी में चोरी, बाथरूम-किचन की टोटी और पाइप खोल ले गए चोर
गुरुग्राम में पूर्व मंडलायुक्त डॉ. जी प्रसन्ना कुमार की बंद पड़ी कोठी में चोरी हो गई। वह तीन साल से कोची में रह रहे हैं और कोठी किराये पर दे रखी थी। चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और बाथरूम किचन की टोटी फिटिंग व पाइप खोलकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के पूर्व मंडलायुक्त व हरियाणा के पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. जी प्रसन्ना कुमार की डीएलएफ फेस तीन स्थित बंद पड़ी कोठी में चोरी हो गई। रिटायर्ड आईएएस तीन साल से केरल के कोची में रह रहे हैं और इस कोठी को किराये पर दे रखा था। चोर मेन दरवाजे का लाक तोड़कर अंदर घुसे और कई लाक तोड़ दिए। बाथरूम, किचन की टोटी, फिटिंग और पाइप खोलकर ले गए।
जी प्रसन्ना कुमार ने डीएलएफ फेस तीन थाने में सोमवार रात चोरी की एफआइआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह कोची में सेटल हो चुके हैं। यहां कोठी किराये पर दे रखी थी। करीब एक महीने पहले किरायेदार चले गए थे। तब से कोठी बंद थी। यहां मकान में सिर्फ फर्नीचर रखा हुआ था।
बाथरूम और किचन में उखड़ी थी पाइप
एक माली हर शाम देखरेख करने के लिए आता है। जब वह रविवार शाम को आया तो दरवाजे का लाक टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो बाथरूम और किचन में पाइप उखड़ी थी। सिंक नीचे गिरे थे। नल चोरी हो चुके थे। घर के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर हाल के अंदर एक पेचकस, प्लास, पाइप, रिंच, हथौड़ी, रेती और छेनी पाई गई। माली ने चोरी की सूचना फौरन जी. प्रसन्ना को दी।
.jpeg)
उन्होंने अपने एक अन्य सहयोगी को मकान पर भेजा। स्थिति देखने के बाद उन्होंने डीएलएफ फेस तीन थाना पुलिस को शिकायत दी। थाना पुलिस ने डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम के साथ मिलकर मौके की जांच की। यहां से चोरी करने के लिए उपयोग में आने वाले सामान को पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे। आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
1997-98 में गुरुग्राम में रह चुके मंडलायुक्त
प्रसन्ना कुमार 1995 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए। उन्हें हरियाणा कैडर मिला था। वह 1997 से 98 के बीच गुरुग्राम के मंडलायुक्त भी रह चुके हैं। वह हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के डीजी भी रहे। वह 2010 में हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से रिटायर्ड हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।