गुरुग्राम में किन्नरों का थाने में हंगामा, सिविल अस्पताल में की तोड़फोड़; दो पुलिस कर्मी घायल
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाने में किन्नरों ने हंगामा किया और पुलिस की गाड़ी तोड़ दी। पुलिस से झड़प के बाद नौ किन्नर गिरफ्तार हुए। सिविल अस्पताल में मेडिकल के दौरान किन्नरों के साथियों ने तोड़फोड़ कर साथियों को छुड़ाने की कोशिश की जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एमजी रोड पर खड़े होने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-2 थाने में सोमवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए किन्नरों ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी भी तोड़ दी। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई। थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने नौ किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।
शाम को सिविल अस्पताल में किन्नरों का मेडिकल कराने पहुंची पुलिस टीम पर दोबारा किन्नरों के साथियों ने हमला कर दिया। उन्होंने सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए अपने साथियों को छुड़ाने की कोशिश की। इस झड़प में 2 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने कुछ किन्नरों को हिरासत में लिया है।
सोमवार भोर पहर करीब तीन एमजी रोड पर खड़े होने को लेकर विवाद शुरू हुआ। पुलिस राइडर ने वहां से कुछ किन्नरों को हटा दिया। इसके बाद किन्नरों ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई। पीछे-पीछे किन्नरों के अन्य साथी भी पहुंच गए और थाने में हंगामा किया।
किन्नरों का आरोप है कि सुबह करीब तीन बजे वह लोग एमजी रोड पर खड़े थे। तभी वहां पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने उन पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ थाने में लाकर मारपीट की गई। पुलिस प्रवक्ता ने संबंध बनाने की बात को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने किन्नरों को रोड से हटाया तो किन्नरों ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपित किन्नरों के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। पहला मामला डीएलएफ फेज-2 थाने में पुलिस राइडर अमित की शिकायत पर दर्ज हुआ है जबकि दूसरा मामला सेक्टर 29 पुलिस थाने में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर दर्ज किया गया है। पुलिस ने 9 किन्नरों को गिरफ्तार किया है।
पेट्रोलिंग पर थी राइडर टीम
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, किन्नर एमजी रोड पर खड़े होते हैं। लोगों की शिकायत पर आई थी, जिसके चलते समय-समय पर इन्हें वहां से हटाया जाता है। सोमवार सुबह राइडर टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी एमजी रोड पर 8-9 किन्नर आए और हाथापाई व मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने राइडर बाइक 108 में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने मामला दर्ज करके नौ किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया।
पश्चिम बंगाल-त्रिपुरा और बिहार निवासी के रूप में हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, आरोपित किन्नर रात में सूनसान इलाके में खड़े होकर अश्लीलता फैलाते हैं। पकड़े गए किन्नरों की पहचान राजू शेख उर्फ सुखिमान, साजिद अली उर्फ मुस्कान, निशा-बेब, पंकज राय, शुभा, राजनमा, सोनाली खातून, सागर सरकार व मुख्तार कुरैशी के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।