Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़, पैर में गोली मारकर 25 हजार के इनामी को दबोचा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:55 AM (IST)

    गुरुग्राम एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश रोहित को गिरफ्तार किया। रोहित जो महेंद्रगढ़ का रहने वाला है रोहित गोदारा गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है। उसे फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर बालियावास के पास रोका गया जहां उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। रोहित पर राजस्थान और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम एसटीएफ यूनिट ने रविवार सुबह एक मुठभेड़ के बाद महेंद्रगढ़ जिले के गांव बर्फ के रहने वाले 25,000 के इनामी बदमाश रोहित को गिरफ्तार किया है।

    एसटीएफ यूनिट गुरुग्राम के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर गांव बालियावास के पास नाका लगाया था।

    रोहित गोदारा गैंग का बताया जा रहा बदमाश

    एसटीएफ सूत्रों के अनुसार यह रोहित गोदारा गिरोह से जुड़ा हुआ है। यह गुरुग्राम में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से आ रहा थे। इसी दौरान इसे डीएलएफ फेस एक थाना के बालियावास में रोका गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने पुलिस टीम फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में एक गोली लगी है। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और सिविल अस्पताल भेजा। बाद में उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।

    रोहित का आपराधिक इतिहास

    • एफआईआर नंबर 273 (17 जून 2025): श्री गंगानगर, राजस्थान में धारा 109(1), 3(5) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित।
    • एफआईआर नंबर 162 (2023): महेंद्रगढ़, हरियाणा में धारा 148, 149, 323, 341, 506 आईपीसी के तहत घोषित अपराधी।
    • एफआईआर नंबर 209 (2025): गुरुग्राम, हरियाणा के डीएलएफ फेज-1 में धारा 111(3), 111(4), 111(5), 111(6) बीएनएस के तहत वांछित।
    • एफआईआर: पाचेरी, राजस्थान में धारा 307 आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज।