Gurugram Encounter: पुलिस मुठभेड़ में राजस्थान का बदमाश पकड़ा, पैर में लगी गोली
गुरुग्राम में सेक्टर 93 के पास वजीरपुर गांव में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान के तिजारा के रहने वाले सरवन नामक एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान सरवन के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 93 चौकी क्षेत्र के वजीरपुर गांव के पास सोमवार रात एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात बदमाश को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। फिलहाल उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद इसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान सरवन के रूप में हुई है। यह राजस्थान के तिजारा का रहने वाला है। सरवन दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था और उसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम को सोमवार रात 11 बजे इनपुट मिला था कि सरवन गुरुग्राम में सक्रिय है। वजीरपुर गांव के पास जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें सरवन के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से एक हथियार भी बरामद किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।