Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के बाद साइबर सिटी के इन पांच इलाकों में बजा सायरन, जानें क्या है वजह

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:32 AM (IST)

    Earthquake Mock Drill गुरुग्राम में भूकंप के बढ़ते खतरे को देखते हुए मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए यह ड्रिल हुई। शहर में सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक स्टार मॉल सरकारी स्कूल खांडसा मोहम्मदपुर एडीसी ऑफिस विकास सदन और इंडियन ऑयल एलपीजी प्लांट भोंडसी सहित पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। इसका उद्देश्य नागरिकों में जागरूकता फैलाना है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में भूकंप की तैयारी मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम।Gurugram earthquake mock drill: हाल के दिनों में देशभर में भूकंप के झटकों के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी को देखते हुए राजधानी दिल्ली में आज भूकंप आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मेगा मॉकड्रिल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अलावा एनसीआर के कुछ इलाकों में भी मॉकड्रिल का सायरन बज रहा है। इसी कड़ी में भूकंप के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुग्राम में एक मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शहर में पांच स्थानों पर माक ड्रिल अभ्यास किया गया।

    जिसमे सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 स्टार मॉल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खांडसा मोहम्मदपुर, एडीसी ऑफिस विकास सदन इंडियन ऑयल एलपीजी प्लांट भोंडसी में मॉकड्रिल की गई।