Bulldozer Action: गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से मचा हड़कंप
गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गांव कादरपुर की राजस्व सीमा में फैली आठ एकड़ भूमि पर बनी तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

संवाद सहयोगी, गुरुग्राम। गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) ने पुलिस बल की मदद से बृहस्पतिवार को गुरुग्राम शहरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान थाना सेक्टर-65 के अधिकार क्षेत्र में चलाया गया।
अधिकारियों के अनुसार गांव कादरपुर की राजस्व सीमा में फैली लगभग आठ एकड़ भूमि पर विकसित तीन अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान चार डीपीसी, एक निर्माणाधीन ढांचा और पूरे क्षेत्र का सड़क नेटवर्क तोड़ दिया गया।
डीटीपीई अमित मधोलिया का कहना है कि अवैध कालोनियों और अनधिकृत निर्माणों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।