Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में शराब के नशे में दौड़ाई स्कॉर्पियो, चार गाड़ियों को मारी टक्कर; एक युवक को 20 मीटर तक घसीटा

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:02 PM (IST)

    गुरुग्राम के मोलाहेड़ा गांव में नशे में धुत एक स्कार्पियो चालक ने मोहल्ले में गाड़ी दौड़ा दी। अनियंत्रित स्कार्पियो ने कई गाड़ियों और एक बाइक को टक्कर मारी फिर एक युवक को टक्कर मार दी जिससे वह 20 मीटर तक घिसटता चला गया। दूध के टैंकर से टकराने के बाद गाड़ी रुकी और लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

    Hero Image
    शराब के नशे में मोहल्ले में दौड़ाई स्कॉर्पियो कार।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शराब के नशे में मोहल्ले की सड़क पर एक युवक ने स्कॉर्पियो गाड़ी को दौड़ा दिया। गाड़ी अनियंत्रित हो गई और घरों के बाहर खड़ी तीन कार और एक बाइक को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। इसके बाद चालक ने गाड़ी दो युवकों पर चढ़ा दी। एक युवक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन दूसरा युवक बंपर में फंसकर करीब 20 मीटर घिसटता हुआ चला गया। आगे दूध के टैंकर में टकराने से गाड़ी रुकी और लोगों ने चालक को धर दबोचा। आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रविवार सुबह सेक्टर 22 के मोलाहेड़ा गांव में कम्युनिटी सेंटर के पास की है। हादसे में घायल हुए युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह यहीं मोलाहेड़ा में रहता है। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें स्कार्पियो चालक की लापरवाही और हादसे के बाद गली में फैली दहशत साफ नजर आ रही है।

    स्कॉर्पियो में कई अन्य युवक भी थे सवार

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में चालक के अलावा अन्य युवक भी सवार थे। उन्होंने शराब पी रखी थी। जब स्कार्पियो दूध के टैंकर में फंस गई तो मौके से दो युवक भाग निकले। टक्कर लगने से गली में खड़ी क्रेटा, किआ, वैगनार कार और एक बाइक क्षतिग्रस्त मिली। 

    क्रेटा और वैगनार कार के मालिक ने पालम विहार थाने में इस घटना को लेकर केस दर्ज कराया। पकड़े गए आरोपित की पहचान मोलाहेड़ा गांव के रहने वाले विशाल के रूप में की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपित चालक ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी, जिसके कारण आरोपित गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है।