Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: घरेलू सहायिका ने काम के दौरान फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:54 PM (IST)

    गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र स्थित ओरिस सोसायटी में एक 26 वर्षीय घरेलू सहायिका ने आत्महत्या कर ली। कविता नामक इस सहायिका ने काम के दौरान खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    घरेलू सहायिका ने काम के दौरान फंदा लगाकर की आत्महत्या।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के सेक्टर 85 के पास ओरिस सोसायटी में काम करने वाली 26 वर्षीय घरेलू सहायिका ने शनिवार दोपहर काम करने के दौरान ही अपने को कमरे में बंद कर लिया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया और जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत घरेलू सहायिका की पहचान सिकंदरपुर में रहने वाली कविता के रूप में की गई। भाई बादल ने बताया कि इनका परिवार मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ के गहलाऊ गांव का रहने वाला है और कई सालों से वह सिकंदरपुर में रह रहे हैं। कविता ओरिस सोसायटी में रहने वाले दंपती के यहां काम करती थीं।

    शनिवार दोपहर काम के दौरान ही कविता ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आई तो घर की मालकिन ने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो उसका शव कमरे में पंखे से चुन्नी से लटकता पाया गया। यह घर शगुन नाम के व्यक्ति का है।

    घर में शगुन के अलावा उनकी पत्नी भी रहती हैं। शनिवार दोपहर शगुन ड्यूटी पर गए थे। उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं। हालांकि, परिवार भी इस घटना से हतप्रभ है। उन्हें भी आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner