दिल्ली से सटे इस शहर में अब वर्क फ्रॉम होम, प्राइवेट और कॉरपोरेट दफ्तरों के लिए एडवाइजरी जारी
गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में एडवाइजरी जारी की है। जिला गुरुग्राम के सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों को सलाह दी है कि वे अपने कर्मचारियों को 20 नवंबर से अगले आदेश तक घर से काम करने के लिए कहें। ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में एडवाइजरी जारी की है। जिला गुरुग्राम के सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को 20 नवंबर से अगले आदेश तक घर से काम करने के लिए निर्देशित करें और ऐसा करके, क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को बनाए रखने और सुधारने के उद्देश्य से GRAP उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन में सहायता करें।
गुरुग्राम में प्रदूषण का कहर
गुरुग्राम में मंगलवार सुबह सात बजे गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 दर्ज किया गया। दिन में भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली और दिनभर स्मॉग की स्थिति बनी रही। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और हवा की गति भी थम गई है।
ऐसे में प्रदूषण छंट नहीं रहा है और एक ही जगह पर एकत्रित हो रहा है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते पूरे एनसीआर में ग्रेप का चौथा चरण लागू है। सभी तरह के निर्माण कार्यों, होटल व ढाबों में तंदूर और कायले के जलाने सहित प्रदूषण फैलाने वाली सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगी हुई है, लेकिन इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
सड़कों पर पानी के छिड़काव में खानापूर्ति
पानी का छिड़काव करने में खानापूर्ति नगर निगम, जीएमडीए सहित अन्य विभाग सड़कों पर पानी का छिड़काव करने में खानापूर्ति कर रहे हैं। टूटी सड़कों से उड़ रही धूल प्रदूषण को बढ़ा रही है। सदर्न पेरिफेरल रोड, सीपीआर से मानेसर, बसई रोड, पटौदी रोड सहित पुराना दिल्ली रोड पर भी धूल उड़ रही है।
सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों से सफाई के नाम पर सिर्फ निगम का बिल बढ़ाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार हवा चलने या वर्षा होने के बाद ही प्रदूषण से राहत मिल सकती है।
तीन लाख तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया
मंगलवार को निगम की टीमों ने क्षेत्र में निगरानी करते हुए ग्रेप नियमों के उल्लंघन करने वाले 44 व्यक्तियों पर तीन लाख तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इनमें तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने के मामले में 27 चालान, प्रतिबंध के बावजूद निर्माण व तोडफ़ोड़ करने के मामले में 14 चालान, कचरा डंपिंग के मामले में एक चालान, बिना ढक़े निर्माण सामग्री रखने या परिवहन करने के मामले में दो चालान तथा प्रदूषण बढ़ाने वाली अन्य गतिविधियां करने के मामले में दस चालान किए गए हैं।
वहीं, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार ने भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर करने तथा कचरे का नियमित उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रेप चार के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधि करता है, तो उसे तुरंत रोकने के साथ ही उसका नियमानुसार चालान किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।