COVID-19: गुरुग्राम में फिर सामने आए कोरोना के 2 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी ये सलाह
गुरुग्राम में आज कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीज़ों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वर्तमान में शहर में कोरोना के 6 सक्रिय मरीज़ हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों को गंभीरता से लेने और तुरंत जांच कराने की सलाह दी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर में आज सोमवार को कोरोना के दो नए मरीज आए हैं। बताया गया कि सुशांत लोक 1 निवासी 51 वर्षीय महिला को कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थी और हाल ही में जॉर्जिया से लौट कर आई थी।
इसके अलावा साउथ सिटी निवासी 30 वर्षीय महिला को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला हाल ही में बैंगलोर से वापस आई थी। दोनों ही मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब शहर में कोरोना के 6 मरीज हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सर्दी, जुकाम आदि के लक्षणों को हल्के में न लेने और तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।