OLX पर देते थे लग्जरी गाड़ियों का विज्ञापन, अपने शौक पूरे करने के लिए दंपती बन गए ठग; दोनों गिरफ्तार
Gurugram Car Fraud गुरुग्राम में लिव-इन में रहने वाले एक दंपती को साइबर अपराध थाना पश्चिम ने ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने गाड़ी की डील के नाम पर एडवांस रुपये लेकर लोगों से संपर्क तोड़ दिया। पूछताछ में पता चला कि शौक पूरे करने के लिए उन्होंने यह अपराध किया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में लिवइन में रहने वाले दंपती ने शौक पूरे करने के लिए ओएलएक्स जैसी वेबसाइटों पर महंगी गाड़ियों के फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। गाड़ी की डील के नाम पर लोगों से एडवांस रुपये लेकर कॉल पर बात बंद कर देते थे।
साइबर अपराध थाना पश्चिम ने शुक्रवार को आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान सेक्टर-77 स्थित लग्जरियस सोसायटी पालम हिल्स के रहने वाला जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा और अमृता कौर के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि यहां दोनों किराये के फ्लैट में रहते हैं, जिसका मासिक किराया 50 हजार रुपये है। वहीं महिला को जेवर का शौक है, जिसके चलते उन्होंने लोगों को ठगना शुरू कर दिया।
साइबर अपराध थाना पश्चिम में एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसके पास एक फोन काल आया था। काल करने वाले व्यक्ति ने महंगी गाड़ी खरीदने का आफर दिया। फिर उसने एक लोकेशन दी और गाड़ी दिखाई।
गाड़ी बेचने के लिए डील होने पर 50 हजार रुपये एडवांस में मांगे तो उन्होंने रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने काल पर बात करना बंद कर दिया। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। साइबर अपराध थाना पुलिस अभियोग दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस ने मामल् में आरोपित जगमीत सिंह और अमृता कौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपित जगजीत पर छह अभियोग पहले से दर्ज पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित जगजीत सिंह पहले भी गाड़ी की ठगी के मामले में जेल जा चुका है।
वह एक ठगी के मामले में 30 दिन जिला जेल भौंडसी में बंद रहा है। इसके बाद फिर गाड़ी की ठगी करने में 45 दिन जालंधर जेल, पंजाब में बंद रहा है। आरोपित पर साइबर ठगी करने के छह अभियोग दर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।