गुरुगाम नगर निगम बंधवाड़ी में सबसे पहले खत्म करेगा पुराना कचरा, फिर किया जाएगा ब्यूटीफिकेशन
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का दौरा किया और पुराने कचरे को खत्म करने के निर्देश दिए। चार अगस्त को पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। निगम प्लांट के सुंदरीकरण और लीचेट प्रबंधन के लिए टेंडर जारी कर रहा है जिसमें व्यू कटर लगाने का कार्य पूरा हो चूका है। प्लांट के सामने सड़क की ओर व्यू कटर लगाकर ढकने का कार्य किया गया है।

जागारण संवाददाता, गुरुग्राम । शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम की ओर से किए जा रहे सुंदरीकरण, व्यू कटर लगाने और अन्य सुधार कार्यों का निरीक्षण किया।
निकाय मंत्री ने कहा कि पुराने कचरे को पहले खत्म किया जाए। इसके साथ ही चार अगस्त को साइट के मुख्य सड़क और व्यू कटर के बीच के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाए। इससे पहले मिट्टी डालने, क्यारियों के निर्माण और भूमि की तैयारी का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।
लिगेसी कचरा खत्म होगा
निकाय मंत्री ने कचरा प्रबंधन प्लांट में उत्पन्न लीचेट के सही निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए टेंडर प्रक्रिया तेजी से शुरू करने की बात भी कही।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्लांट के सुंदरीकरण की दिशा में कार्य तेज गति से चल रहा है। प्लांट के सामने सड़क की ओर व्यू कटर लगाकर दृश्य को ढकने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पौधरोपण, झाड़ियां लगाने, फेंसिंग, ट्री गार्ड, सतही टर्फिंग और लैंडस्केपिंग जैसे कार्यों के लिए 96 लाख रुपये की अनुमानित लागत से टेंडर लगाया हुआ है, जो 29 जुलाई को खोला जाएगा।
लीचेट प्रबंधन के लिए होगा नया टेंडर
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 14 जुलाई से 2 करोड़ रुपये की लागत से व्यू कटर, चारदीवारी और नाले के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
साइट की सीमा पर सबसे पहले व्यू कटर लगाए गए हैं ताकि लैंडफिल दृश्य को बाहरी क्षेत्र से छिपाया जा सके। इसके अलावा, लीचेट को निकटतम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक टैंकरों के माध्यम से ले जाया जा रहा है।
इसकी मात्रा को देखते हुए 63 लाख रुपये की लागत का एक नया प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।निगमायुक्त ने बताया कि 18 जुलाई को 2.45 करोड़ रुपये की लागत से एक नया टेंडर भी लगाया गया है।
जिसमें 15 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लंबी सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन और अतिरिक्त धर्म कांटे की स्थापना शामिल है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम वासियों को वर्षों पुरानी समस्या से मिलेगी निजात, अब होगा 20 साल पुरानी सीवर लाइनों का सर्वे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।