Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर फॉरेनर से ठगी, राह चलते विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर उड़ा ले गए 2 लाख रुपये

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 11:26 PM (IST)

    फर्जी पुलिसकर्मी बन विदेशी नागरिकों से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को भी एक मामला सामने आया। विदेशी नागरिक मोहम्मद अश्क अब्दुल इलाज के लिए भारत आए हुए हैं। वह सेक्टर-39 इलाके में संचालित एक होटल में रहते हैं।

    Hero Image
    फर्जी पुलिसकर्मी बन विदेशी नागरिकों से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। फर्जी पुलिसकर्मी बन विदेशी नागरिकों से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को भी एक मामला सामने आया। विदेशी नागरिक मोहम्मद अश्क अब्दुल इलाज के लिए भारत आए हुए हैं। वह सेक्टर-39 इलाके में संचालित एक होटल में रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें पूरा मामला

    रविवार शाम वह राजीव चौक से बख्तावर चौक की तरफ अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। रास्ते में दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं और उनकी जांच करना चाहते हैं। जांच के बहाने दोनों ने उनके बैग में रखे 4300 डालर (2,92,830 रुपये), और पासपोर्ट निकालकर चलते बने। उनके जाने के बाद जब विदेशी नागरिक ने बैग को चेक किया तो पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    पहले भी फर्जी पुलिसकर्मी का केस आया था सामने

    बता दें कि एक सप्ताह पहले भी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर दो युवकों ने विदेशी नागरिकों के साथ ठगी की थी। तीन दिन पहले सेक्टर-29 इलाके में भी इसी तरह की वारदात हुई थी। इससे साफ है कि इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बन ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसे मामलों को लेकर पुलिस लगातार नजर बनाए हुई है। 

    मामले को लेकर क्या बोले सहायक पुलिस आयुक्त?

    फर्जी पुलिसकर्मी बन ठगी करने वालों पर नजर रखने के लिए अस्पतालों के नजदीक सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की सक्रियता बढ़ाई गई है। क्राइम ब्रांच की टीमें भी आराेपितों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।

    - संजीव बल्हारा, सहायक पुलिस आयुक्त, सदर

    यह भी पढ़ें- Agra Police ने गिरफ्तार किया फर्जी आइपीएस, धोखे से रचाई शादी, दहेज में लिए थे 40 लाख, लग्जरी कार और सोना

    यह भी पढ़ें- भानु कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय तिवारी की गाड़ियों के नंबर भी निकले फर्जी, ED ने पुलिस से की FIR की अनुशंसा