Delhi-Gurugram Expressway पर धड़ाधड़ कटेंगे चालान, भूलकर भी न करें ये गलती; 15 प्वाइंट पर लगे CCTV कैमरे
गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करने वालों पर गुरुवार से चालान शुरू हो जाएगा। 15 स्थानों पर एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं जो विभिन्न उल्लंघनों का पता लगा सकते हैं। एनएचएआई ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए हैं जिसमें वीडियो डिटेक्शन सिस्टम और ट्रैफिक मॉनिटरिंग कैमरे शामिल हैं। कैमरों से सड़क दुर्घटनाओं और जाम की सूचना भी तुरंत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुवार से ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर चालान काटे जाएंगे। डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन ने मंगलवार को एनएचएआइ अधिकारियों के साथ बैठक में इसकी जानकारी दी। बताया गया कि दोनों एक्सप्रेसवे पर 15 जगहों पर एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं और इसमें ओवर स्पीड के साथ 14 प्रकार के इंसीडेंट डिडेक्ट होंगे।
ट्रैफिक टावर स्थित कार्यालय में हुई बैठक में डीसीपी ने बताया कि ओवर स्पीड वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। दोनों एक्सप्रेसवे पर 15 स्थानों पर ग्लोबल शटर टेक्नोलाेजी एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं।
दिल्ली-गुरूग्राम एक्सप्रेसवे पर छह व द्वारका एक्सप्रेसवे पर नौ स्थानों पर इन कैमरों को लगाया गया है। इन कैमरों के माध्यम से 14 प्रकार के इंसीडेंट को चिन्हित किया जाएगा। एनएचएआइ की ओर से दोनों एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सहायता, सुरक्षा व सुविधा के लिए तीन तरह की कैटगिरी निर्धारित की गई है। इसमें वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन एंड इन्फोर्समेंट सिस्टम, ट्रैफिक मानीटरिंग कैमरा सिस्टम और वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड का प्रयोग किया जाएगा।
डीसीपी ने बताया कि गुरुवार से इन कैमरों द्वारा मुख्यतौर पर ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, लेन चेंज के चालान शुरू किए जाएंगे। जबकि द्वारका एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित वाहन जैसे दोपहिया, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर आदि के भी चालान अलग से शुरू किए जाएंगे। इन कैमरों के माध्यम से किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना की सूचना बिना किसी देरी के मिलेगी।
इसके अतिरिक्त यदि कोई वाहन खराब या खड़ा हो जाता है। या कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी भी सूचना इन कैमरों की मदद से तुरंत प्राप्त करके समस्या का समाधान किया जाएगा। इससे आमजन को सड़क यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और यातायात का सफल एवं सुगम संचालन किया जा सकेगा।
डीसीपी ने कहा कि दोनों एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक निर्धारित की गई गति सीमा के अनुसार ही वाहन चलाएं। यातायात नियमों के उलंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।