Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांस से भरी कार को 3 KM उल्टी दिशा में दौड़ाया, बैलेंस बिगड़ने से पलटी गाड़ी तो शीशा तोड़कर फरार हुए तस्कर

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 06:11 PM (IST)

    सुभाष चौक से बादशाहपुर जाने वाले एलीवेटेड रोड पर शनिवार अल सुबह पांच बजे तस्करों ने भैंस के मांस से भरी कार उल्टी दिशा में दौड़ाई। करीब तीन किलोमीटर के बाद बैलेंस बिगड़ने पर कार पलट गई। तस्कर कार का फ्रंट शीश तोड़कर फरार हो गये।

    Hero Image
    तस्कर कार का फ्रंट शीश तोड़कर फरार हो गये।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सुभाष चौक से बादशाहपुर जाने वाले एलीवेटेड रोड पर शनिवार अल सुबह पांच बजे तस्करों ने भैंस के मांस से भरी कार उल्टी दिशा में दौड़ाई। करीब तीन किलोमीटर के बाद बैलेंस बिगड़ने पर कार पलट गई। तस्कर कार का फ्रंट शीश तोड़कर फरार हो गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से ढाई कुंटल मांस बरामद किया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कुछ वाहन चालकों ने पुलिस को एलीवेटेड रोड पर वाटिका सिटी के पास हुन्डई वैन्यू कार के पलटने की सूचना दी। इस पर बादशाहपुर और एसपीआर चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। कार से बदबू आ रही थी।

    उन्होंनेे क्रेन बुलाकर कार को सीधा कराया। कार की पिछली सीट और डिग्गी में मांस भरा हुआ था। रोड पर 50 मीटर तक कार के घिसटने के निशान भी थे। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कार करीब तीन किलोमीटर तक उल्टी दिशा में आई। एक कर्व (तीव्र मुड़ाव) के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह पलट गई।

    कार की विंड शील्ड टूटी हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तस्कर अगला शीशा तोड़कर वहां से फरार हो गये। कार में मौजूद थे दो तस्कर, जूते बरामद किए गए

    जांच में कार के अंदर और बाहर दो अलग-अलग तरह के जूते बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में दो तस्कर मौजूद थे। पहले पुलिसकर्मियों ने कार को सीधा करने की कोशिश की, लेकिन जब उनसे कार सीधी नहीं तो उन्होंने क्रेन बुलाई। कार थाने ले जा गई। यहां डाक्टर ने भैंस का मांस होने की पुष्टि की।

    कार में लगा रखी थी फर्जी नंबर प्लेट

    पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला तस्करों ने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी।

    यह नंबर प्लेट फिरोजपुर झिरका के सैफुद्दीन नाम के व्यक्ति की कार की निकली। इसके बाद चेचिस नंबर देखा गया। जांच में कार मेवात के ही किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

    मामले को लेकर क्या बोले एसीपी?

    अभी तस्करों की पहचान नहीं हो पाई है। कार के पास दो जूते बरामद हुए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है दो तस्कर थे। कार की विंडशील्ड टूटी हुई है। ढाई कुंटल मांस बरामद हुआ है। डाक्टर ने भैंस का मास होने की पुष्टि की है। मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस जांच कर रही है।

    -संजीव बल्हारा, एसीपी सदर गुरुग्राम