Gurugram: सुशांत लोक में कमरे में मिला CA रवि सचदेवा का शव, पूरी तरह से गल चुकी डेड बॉडी
सुशांत लोक में रहने वाले सीए रवि सचदेवा का शव उनके कमरे में मिला। शव पूरी तरह गल चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम 10 दिन पहले उनकी मौत हुई होगी। सुशांतलोक थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सुशांत लोक में रहने वाले सीए रवि सचदेवा का शव उनके कमरे में मिला। शव पूरी तरह गल चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम 10 दिन पहले उनकी मौत हुई होगी। सुशांतलोक थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।
बता दें कि सचदेवा अपने घर में अकेले ही रह रहे थे। स्वजन विदेश में रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने स्टंट डलवाया था। कई दिनों से स्वजन संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे। फोन नहीं उठाने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोल कर देखा तो वह मृत पड़े थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।