जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता की हत्या करने वाला गिरफ्तार, आरोपी पर 25 हजार का था इनाम
मानेसर क्राइम ब्रांच ने बिहार पुलिस के वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश गौरव को सेक्टर 37डी इलाके से गिरफ्तार किया। वह बिहार में हम पार्टी के नेता राकेश शाह की अपहरण और हत्या के मामले में फरार था और गुरुग्राम में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने उसे बिहार एसटीएफ को सौंप दिया। गौरव पर डकैती रंगदारी मारपीट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार दोपहर बिहार पुलिस के वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को सेक्टर 37डी के इलाके से गिरफ्तार कर लिया। 20 दिन पहले बिहार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के नेता राकेश शाह की अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में यह फरारी काटने के लिए गुरुग्राम में छिपा था।
इसकी पहचान बेगूसराय के फूल मलिक गांव के गौरव के रूप में की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित को बिहार एसटीएफ को सौंप दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मानेसर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि डकैती, रंगदारी, फिरौती व अपहरण व हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाला बिहार के 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश यहां छिपा है।
इसके बाद टीम ने छापेमारी कर इसे धर दबोचा। आरोपित के आपराधिक रिकार्ड से पता चला कि उस पर रंगदारी, मारपीट, शांति भंग करने समेत अन्य अपराधों में भी केस दर्ज हैं। आरोपित बेगूसराय के साहबपुर कमल थाना क्षेत्र में राकेश शाह के अपहरण और हत्या करने के मामले में भी वांछित था।
20 दिन पहले यह फरारी काटने के लिए गुरुग्राम आया था। यहां एक कंपनी में श्रमिक के तौर पर काम करने वाले एक साथी के साथ रह रहा था। हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने इस पर इनाम घोषित किया था। बुधवार शाम बिहार एसटीएफ की टीम आरोपित को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बिहार रवाना हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।