Gurugram: भोंडसी जेल में अलग-अलग जगह रखे गए लॉरेंस गैंग के पकड़े गए शूटर, हर मूवमेंट पर रखी जाएगी नजर
भोंडसी थाना क्षेत्र के महेंद्रवाडा से 29 मई को पकड़े गए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के 10 शूटरों को भोंडसी जेल में अलग-अलग जगहों प ...और पढ़ें

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। भोंडसी थाना क्षेत्र के महेंद्रवाडा से 29 मई को पकड़े गए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के 10 शूटरों को भोंडसी जेल में अलग-अलग जगहों पर रखा गया है। इसके साथ ही जेल प्रशासन ने यहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। वहीं किसी भी आरोपित को सेल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।
बता दें कि भोंडसी के महेंद्रवाड़ा से पुलिस की वर्दी पहने एक व्यापारी को लूटने व किसी के घर में डकैती डालने की साजिश रचने के दौरान क्राइम ब्रांच की दो टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। यह सभी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से आए हुए थे।
विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के कहने पर करते वारदात
विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के कहने पर यह सभी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। फिलहाल सभी को चार दिन पहले भोंडसी जेल में भेज दिया गया है। यहां कड़ी सुरक्षा की गई है।
आरोपियों के हर मूवमेंट पर रखी जा रही नजर
जेल सूत्रों के अनुसार, जेल के अंदर आरोपितों की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। यह सभी बाहर नहीं जा सकते। जेल के अंदर पार्क में भी नहीं घूम सकते हैं। इस जेल में पहले से ही लॉरेंस बिश्नोई और कौशल गिरोह के 100 से ज्यादा गुर्गे बंद हैं।
दस आरोपियों को एक-दूसरे से रखा अलग
इसलिए इन दसों आरोपितों को इन सभी से अलग रखा गया है। इनको एक जगह इकट्ठा नहीं होने देने के आदेश हैं। जब भी इन्हें सेल से बाहर जाना होगा, इनके साथ एक पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा। वहीं मिलने के दौरान भी कोई न कोई पुलिसकर्मी इनके साथ रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।