Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के बाबूपुर में बनेगा नया दमकल केंद्र, 7 साल से लटकी योजना को मिली मंजूरी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:04 PM (IST)

    गुरुग्राम के बाबूपुर में एक नया दमकल केंद्र बनाया जाएगा जिसके लिए नगर निगम ने दो एकड़ जमीन आवंटित की है। सात साल से लंबित इस योजना के पूरा होने से सेक्टर 70 से 115 तक के निवासियों को आग लगने की स्थिति में तत्काल मदद मिल सकेगी। वर्तमान में इस क्षेत्र में कोई दमकल केंद्र नहीं है जिससे मानेसर और सोहना से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ती है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में जमीन चिह्नित, दो एकड़ जमीन देगा निगम

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में सात साल बाद नया दमकल केंद्र बनाने की योजना सिरे चढ़ते हुए नजर आ रही है। नगर निगम गुरुग्राम ने सेक्टर 106 के समीप बाबूपुर में दमकल केंद्र निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन चिह्नित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जमीन कलेक्टर रेट पर अग्निशमन विभाग को दी जाएगी। सात साल पहले प्रस्तावित इस योजना को अब जमीन मिलने की उम्मीद के साथ गति मिलने जा रही है। शहर में वर्तमान में केवल चार दमकल केंद्र हैं जिनमें सेक्टर 29, भीमनगर, उद्योग विहार और सेक्टर 37 शामिल हैं। लेकिन यह सभी पुराने गुरुग्राम क्षेत्र को ही कवर कर रहे हैं।

    वहीं, नए गुरुग्राम के सेक्टर 70 से लेकर 115 तक एक भी दमकल केंद्र की सुविधा नहीं है। यहां पर आग लगने की स्थिति में मानेसर और सोहना से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ती है, जिससे समय पर सहायता नहीं पहुंच पाती। सेक्टर 92 में भी दमकल केंद्र बनाने की योजना थी, लेकिन जमीन उपलब्ध न होने के कारण यह योजना अटक गई। अब बाबूपुर में प्रस्तावित नया फायर स्टेशन बनने से लाभ होगा।

    शहर बढ़ा, दमकल केंद्र नहीं बढ़ते

    सेक्टरों और ऊंची इमारतों के बीच सुरक्षा इंतजामों में फायर स्टेशन नहीं होने से परेशानी हो रही है। सेक्टर 70 से 95 और आगे सेक्टर 115 तक फायर स्टेशन का न होना आपात स्थिति में खतरे को और बढ़ा देता है।

    नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही भूमि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे मानेसर, सोहना और पटौदी जैसे दूरदराज के दमकल केंद्रों पर निर्भरता घट जाएगी और समय पर राहत पहुंचाई जा सकेगी।

    बाबूपुर में चिह्नित की गई जमीन को देखा जाएगा, इसके बाद दमकल केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा भी शहर में अन्य स्थानों पर दमकल केंद्र बनाए जाने हैं, जिनके लिए जगह चिह्नित की जा रही है।

    - गुलशन कालरा, संयुक्त निदेशक (तकनीकी) अग्निशमन विभाग