Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजब चोर: कार सवार दो बदमाशों ने पहले एसबीआई ATM से लूटे 20 लाख, फिर आग लगाकर हुए फरार; CCTV फुटेज देख पुलिस भी हैरान

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 11:01 AM (IST)

    गुरुग्राम में एटीएम चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में पुराने थाने के पास स्थित एसबीआई एटीएम से बदमाशों ने पहले चोरी की और फिर उसमें आग लगाकर फरार हो गए। यह वारदात शुक्रवार सुबह छह बजे की है। एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है जिसमें बदमाशों की सारी हरकत देखी जा सकती है।

    Hero Image
    एटीएम में लगी आग को दमकलकर्मियों ने बुझाया। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में एटीएम चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में पुराने थाने के पास स्थित एसबीआई एटीएम से बदमाशों ने पहले चोरी की और फिर उसमें आग लगाकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

    यह वारदात शुक्रवार सुबह छह बजे की है। एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार सवार दो बदमाशों ने एटीएम से निकाली गई राशि डिग्गी में रखी।

    इसके बाद एटीएम बूथ में आग लगा दी। खेड़कीदौला थाना पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। एसएचओ ने बताया की मामले जांच की जा रही है।

    दिल्ली की ओर रवाना हुई कार

    बताया जा रहा है कि एटीएम से करीब 20 लाख रुपए की चोरी हुई है। कार में दिल्ली की नम्बर प्लेट लगी थी और घटना के बाद में कार सवार दिल्ली की तरफ फरार हो गए।