गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में 5 लोगों की एंट्री पर क्यों लगी रोक? दूसरे दिन भी प्रबंधन ने नहीं हटाया नोटिस
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल ने ट्रैफिक जाम का विरोध करने वाले पांच लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है। मॉल प्रबंधन ने नोटिस जारी कर इन लोगों को प्रतिबंधित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों को थाने बुलाया है। निवासियों ने मॉल के बाहर ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ट्रैफिक जाम का विरोध और प्रदर्शन करने पर गुरुग्राम के एंबियंस मॉल की ओर से मंगलवार को पांच लोगों को प्रतिबंधित करने का नोटिस दूसरे दिन बुधवार को भी मॉल के गेट पर लगा रहा।
वहीं, इस विवाद के मामले में अभी तक मॉल प्रबंधन की तरफ से ही पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने दूसरे पक्ष को फोन किए, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी।
डीएलएफ फेस तीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। अभी दूसरे पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जानकारी की जानी थी। मंगलवार को दूसरे पक्ष को पुलिस टीम ने फोन किए, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। अब गुरुवार को दोनों पक्षों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पूछताछ में यह पता चला है कि एंबियंस मॉल के गेट के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए यहां आने वाले वाहनों को अस्थाई रूप से सोसायटी की तरफ से डायवर्ट किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
एंबियंस मॉल के पास स्थित लगून अपार्टमेंट्स सोसायटी के बाहर ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार होने पर सोसायटी के लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया था। निवासियों का कहना था कि एंबियंस मॉल की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता चार महीने पहले बिना कोई कारण बताए सोसायटी के गेट के ठीक सामने डायवर्ट कर दिया गया था। तब से रोज ट्रैफिक जाम और असुविधा की स्थिति रहती है।
प्रदर्शन के बाद प्रबंधन ने एक नोटिस जारी कर पांच लोगों को मॉल में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया। यह नोटिस मॉल के मुख्य द्वार पर सार्वजनिक रूप से चिपकाया गया। इसमें चार महिलाओं पूनम लाल, मीना ऐरी, अनीता पाराशर, कविता राय और एक व्यक्ति आयुष भाटिया के नाम लिखे गए थे। वहीं मॉल प्रबंधन की ओर से दूसरे दिन भी नोटिस लगाने को लेकर कोई जवाब नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।