Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नाम सार्वजनिक करके बेइज्जती की गई...', गुरुग्राम के इस मॉल में 4 महिलाओं सहित 5 लोगों की एंट्री पर रोक

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल ने ट्रैफिक समस्या का विरोध करने पर पांच लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मॉल ने प्रदर्शनकारियों के नाम सार्वजनिक कर दिए जिससे निवासियों में आक्रोश है। निवासियों का आरोप है कि मॉल के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है। फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने महिला आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है।

    Hero Image
    गुरुग्राम के मॉल में पांच लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया। फोटो- सोशल मीडिया

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल की ओर से मंगलवार को एक नोटिस जारी कर पांच लोगों को मॉल में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया। यह नोटिस मॉल के मुख्य द्वार पर सार्वजनिक रूप से चिपकाया गया। इसमें चार महिलाओं पूनम लाल, मीना ऐरी, अनीता पाराशर, कविता राय और एक व्यक्ति आयुष भाटिया के नाम स्पष्ट रूप से लिखे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब एंबियंस मॉल के पास स्थित लगून अपार्टमेंट्स सोसायटी के बाहर ट्रैफिक की समस्या गंभीर हो गई। लोगों ने इसके विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया था। इसी के बाद मॉल प्रबंधन ने प्रदर्शन करने वालों में से पांच लोगों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी।

    एंबियंस मॉल के गेट पर लगाया गया प्रतिबंधित करने का नोटिस। सौ. स्थानीय

    निवासियों का कहना है कि एंबियंस मॉल की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता चार महीने पहले बिना कोई कारण बताए सोसायटी के गेट के ठीक सामने डायवर्ट कर दिया गया था। तब से रोज ट्रैफिक जाम और असुविधा की स्थिति रहती है।

    इससे परेशान होकर रविवार को सोसायटी के लोगों ने प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि इस दौरान मॉल के बाउंसरों से उनका विवाद भी हुआ। इसके बाद पांच लोगों के नाम लिखकर मॉल के गेट पर नोटिस लगा दिया गया।

    महिला आयोग से हस्तक्षेप की मांग

    इस सार्वजनिक बेइज्जती के विरुद्ध अब सोसायटी के निवासी और फेडरेशन आफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया है। फेडरेशन के अध्यक्ष संजय लाल ने इसे महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान के विरुद्ध सीधी कार्रवाई बताते हुए महिला आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि सार्वजनिक नोटिस को तुरंत हटाया जाए और माफी मांगी जाए। ट्रैफिक डायवर्जन को हटाकर सोसायटी के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

    कई बार प्रबंधन से की गई बातचीत, रही बेनतीजा

    निवासियों ने बताया कि कोर्ट में दाखिल डीड आफ डिक्लेरेशन के हिसाब से यह सड़क केवल लगून ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की है। सोसायटी वासियों को ट्रैफिक की समस्या तीन से चार महीने पहले शुरू हुई है। ट्रैफिक डाइवर्ट करने का कारण भी प्रबंधन नहीं बताता।

    लगातार बिल्डर प्रबंधन से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोसायटी के आरडब्लूए अध्यक्ष के साथ कई निवासी प्रबंधन से मिले थे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

    सोसायटी में अधिकांश निवासी सीनियर सिटीजन हैं और उन्हें आवगमन में काफी परेशानी होती है। इसी वजह से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, इस बारे में उन्होंने पुलिस या प्रशासन से अब तक कोई शिकायत नहीं की थी।

    मॉल प्रबंधन का पक्ष

    सड़क का उपयोग एक व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, लेकिन किसी एक व्यक्ति या संस्था को इसे अवरुद्ध करने का अधिकार नहीं है। सड़क का उपयोग मॉल ग्राहकों या होटल ग्राहकों या अन्य समाज के लोगों द्वारा भी किया जाता है और सड़क को अवरुद्ध करने से उपद्रव होता है और ऐसा करना अवैध है।

    एंबियंस मॉल के मीडिया प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह सड़क एंबियंस आइलैंड का अभिन्न हिस्सा है और आइलैंड के सभी लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। सड़क का रखरखाव एंबियंस द्वारा किया जाता है और किसी भी निवासी या सोसायटी का इस पर स्वामित्व या विशेष अधिकार नहीं है।

    वहीं लोगों के नाम लिखकर उन्हें प्रतिबंधित किए जाने के बारे में जब पूछा गया तो कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। मॉल प्रबंधन के वाइस प्रेसिडेंट विजय एमा ने कहा कि वह इस मामले में आधिकारिक तौर पर स्टेटमेंट अभी नहीं दे सकते।

    पुलिस ने कहा-दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया

    इस मामले में डीएलएफ फेज तीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश का कहना है कि दोनों तरफ से शिकायत आई है। दोनों पक्षों को बुधवार को थाने बुलाया गया है। मामले की जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।