Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में 12 करोड़ से बन रहा शानदार स्विमिंग पूल, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

    Updated: Sun, 25 May 2025 11:24 AM (IST)

    गुरुग्राम में बन रहा पहला सरकारी ऑल वेदर स्विमिंग पूल अब नवंबर 2025 तक तैयार होगा। ग्रेप और मानसून के कारण काम में देरी हुई है। आठ लेन के इस पूल में त ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रतीकात्मक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    संदीप रतन, गुरुग्राम। शहर का पहला सरकारी ऑल वेदर स्विमिंग पूल तैयार होने में अब और इंतजार करना होगा। जनवरी 2025 तक यह पूल तैयार होना था, लेकिन अब निर्माण कार्य में आई बाधाओं के कारण इसकी नई समय सीमा नवंबर 2025 निर्धारित करने के लिए निर्माण एजेंसी ने नगर निगम से अनुमति मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार के समीप कमला नेहरू पार्क में बन रहा यह स्विमिंग पूल शहर के तैराकों के लिए खास होगा, क्योंकि इसमें आल वेदर यानी हर मौसम में अभ्यास की सुविधा देगा। आठ लेन के इस अत्याधुनिक स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य 21 मार्च 2024 को शुरू हुआ था। लगभग 12.25 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट का अब तक केवल 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।

    खेल विभाग को सौंपने की तैयारी

    फिलहाल शहर में ज्यादातर स्विमिंग पूल प्राइवेट हैं और यहां पर सुरक्षा इंतजाम भी नहीं हैं। ज्यादातर स्विमिंग पूल अनुमति के चल रहे हैं। ऐसे पूल में हादसा होने का भी डर रहता है। प्रशिक्षक नहीं होने तथा डूबने से बचाने के लिए प्रबंध नहीं होने के कारण जान का जाेखिम है। सरकारी पूल तैयार होने के बाद इसे खेल विभाग को सौंपने की तैयारी है और प्रशिक्षकाें की देखरेख में तैराक अभ्यास कर सकेंगे।

    नहीं हुआ भुगतान, काम बंद करेगी एजेंसी

    एजेंसी की ओर से बताया गया कि अक्टूबर में ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू होने और मानसून के दौरान निर्माण स्थल पर जलभराव जैसी समस्याओं ने भी काम की रफ्तार पर ब्रेक लगाया है। निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम और निर्माण एजेंसी के बीच भुगतान को लेकर भी मामला फंसा हुआ है।

    निर्माण एजेंसी के डायरेक्टर प्रदीप बेरी के अनुसार अब तक छह करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन निगम ने एक बार भी भुगतान नहीं किया है। यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो एजेंसी को मजबूरन काम रोकना पड़ेगा।

    स्विमिंग पूल में मिलेंगी यह सुविधाएं

    • योग और जिम की भी सुविधा हाेगी
    • आठ लेन का आल वेदर स्विमिंग पूल
    • चेंजिंग रूम, शौचालय और 80 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था
    • खेल विभाग को सौंपा जाएगा पूल
    • स्थानीय तैराकों को मिलेगा नियमित अभ्यास का मौका

    स्विमिंग पूल प्रोजेक्ट की खास बातें

    • 1224.99 लाख कुल परियोजना लागत है
    • 21 मार्च 2024 को निर्माण कार्य शुरू हुआ था
    • 15 जनवरी 2025 पूल तैयार होने की निर्धारित समय सीमा थी
    • 2025 नवंबर नई संभावित तिथि
    • 50 प्रतिशत कार्य अब तक हुआ
    • 8 लेन स्विमिंग पूल तैयार होगा
    • 80 दर्शकों की बैठने की क्षमता
    • 6 करोड़ से ज्यादा अब तक खर्च की गई राशि

    एजेंसी को स्विमिंग पूल निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। 50 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। इस साल के अंत तक प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा।

    - विजय ढाका, चीफ इंजीनियर नगर निगम गुरुग्राम