Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Accident: ...और स्कूटी से गिरे शख्स के सिर को कुचलता चला गया कैंटर, दर्दनाक हादसे में एक की मौत दूसरा स्कूटी सवार घायल

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 10:28 AM (IST)

    खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास स्कूटी सवार दो युवकों को पीछे से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक का इलाज निजी अस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास हुआ एक्सीडेंट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास स्कूटी सवार दो युवकों को पीछे से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने ही परिवारवालों को भी सूचना दी है।

    पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय अयोध्या गुरुग्राम में माली का काम करते थे और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले थे।

    मानेसर जा रहे थे दोनों स्कूटी सवार

    अयोध्या गुरुवार शाम निजी काम से मानेसर जा रहे थे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी अमृत लाल भी थे। अमृत लाल भी माली का काम करते हैं।

    जब दोनों खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे कैंटर चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गए। कैंटर का अगला टायर अयोध्या के सिर से गुजर गया।

    इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमृतलाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अयोध्या के भाई की शिकायत पर थाने में कैंटर चालक के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।