Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: गुरुग्राम में जापानी महिला से ली 1000 रुपये की रिश्वत, 3 ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:28 AM (IST)

    गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने गैलेरिया मार्केट क्षेत्र में एक जापानी महिला से हेलमेट न होने पर एक हजार रुपए की रिश्वत ली। महिला ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने तत्परता दिखाते हुए जोन ऑफिसर कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया।

    Hero Image
    जापानी महिला से रिश्वत लेते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी। फोटो-वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ट्रैफिक पुलिस ने गैलेरिया मार्केट क्षेत्र में जांच के दौरान हेलमेट न होने पर एक जापानी महिला से एक हजार रुपए की रिश्वत ले ली। महिला ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

    इस पर डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने सोमवार शाम को जोन ऑफिसर (जेडओ), कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया। जापानी महिला की ओर से जारी वीडियो में कहा गया वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए ले लिए, वो भी बिना रसीद। इस तरह वे विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइन लेने के बाद नहीं दी कोई रसीद

    वीडियो जापानी महिला के साथ स्कूटी पर पीछे बैठे किसी और ने बनाया। शायद उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था। ट्रैफिक पुलिस ने फाइन के नाम पर एक हजार रुपए मांगे थे। रुपए लेने के बाद उन्हें कोई रसीद नहीं दी गई।

    वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया। इनमें जेडओ एसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र शामिल हैं।

    डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि रिश्वतखोरी के खिलाफ पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है। पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

    comedy show banner