गुरुग्राम में मैनहोल में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गुरुग्राम के सेक्टर 65 में एक दुखद घटना घटी जहां आईएफसी चौक के पास नाले के मैनहोल में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के माता-पिता जो पास में खिलौने बेचते हैं उसे मैनहोल के पास छोड़ गए थे। मैनहोल आधा खुला था जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 65 में आईएफसी चौक के पास रविवार शाम नाले के मैनहोल में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। इसके माता-पिता इस चौक के पास खिलौने व फूल बेचने का काम करते हैं। यह दोनों उस बच्चे को मैनहोल के पास बिठाकर चले गए थे। इसी दौरान बच्चा उसमें गिर गया।
बताया जाता है कि मैनहोल आधा खुला हुआ था और इस पर फाइबर का ढक्कन था। यह मैनहोल ग्रीन बेल्ट के अंदर है और ग्रीन बेल्ट जाली से ढकी हुई है। बच्चे की पहचान दिलराज के रूप में की गई है।
इसका पिता कालू मूल रूप से राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला है। परिवार कई सालों से गुरुग्राम के उल्लावास में झोपड़ियों में रहता है। पुलिस ने इस मामले में हादसे के तहत कार्रवाई की है। बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।