Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Vidhan Sabha Chunav Voting: ईवीएम में कैद हो गया 46 प्रत्याशियों का भविष्य, जिले की सभी सीटों पर 57.9 प्रतिशत मतदान

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 11:10 PM (IST)

    जिले की चारों विधानसभा सीटों गुड़गांव बादशाहपुर सोहना और पटौदी में शनिवार को 57.9 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल 15 लाख चार हजार 959 मतदाता हैं जिसमें से 8 लाख 71 हजार 399 मतदाताओं ने मतदान किया। जिला प्रशासन के अनुसार मतदान की अधिकृत जानकारी पोलिंग पार्टियों से दी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी। सोहना विधानसभा में सबसे ज्यादा 70.8 प्रतिशत वोट पड़े।

    Hero Image
    Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर सात साथ स्थित देव सभा स्कूल में मतदान करने के लिए लोगों की लाइन।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। लोकतंत्र का महापर्व संपन्न होने के साथ 46 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। परिणाम आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद सामने आएगा। इस बार चुनाव जातिवाद व सांप्रदायिकता के दंंश से बिल्कुल अलग रहा। हर तरफ विकास ही मुद्दा दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान करने के दौरान मतदाता भी विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते दिखे। पक्ष व विपक्ष दोनों ने विकास को सामने रखकर चुनाव प्रचार अभियान चलाया। ऐसे में प्रमुख प्रत्याशियों के दावे हैं कि उनकी जीत पक्की है।

    जिले में चार विधानसभा क्षेत्र गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना एवं पटौदी है। चारों से कुल 47 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से एक सोहना से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे सुभाष बंसल ने भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर का समर्थन कर दिया। 46 में से चार के सिर आठ अक्टूबर को ताज सजेगा।

    हालांकि शनिवार को मतदान को लेकर मतदाताओं के उत्साह से अधिकतर प्रमुख प्रत्याशी खुश नजर आ रहे हैं। कुछ प्रत्याशियों ने मतगणना से पहले ही जनता के प्रति आभार भी प्रकट कर दिया है। 

    गुरुग्राम की चारों सीटों पर मतदान प्रतिशत

    विधानसभा चुनाव में जिले की चारों विधानसभा सीटों गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना और पटौदी में शनिवार को 57.9 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल 15 लाख चार हजार 959 मतदाता हैं, जिसमें से 8 लाख 71 हजार 399 मतदाताओं ने मतदान किया। जिला प्रशासन के अनुसार मतदान की अधिकृत जानकारी पोलिंग पार्टियों से दी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी। सोहना विधानसभा में सबसे ज्यादा 70.8 प्रतिशत वोट पड़े।

    • गुरूग्राम के सिविल लाइंस स्थित बूथ नंबर 230 के मतदान केंद्र पर अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर प्रीति के साथ मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट पर हाथ पर लगी स्याही को दिखाते जिला उपयुक्त निशांत कुमार यादव।

    • गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद अपनी पत्नी के साथ गुड़गांव विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल हाथ पर लगी स्याही को दिखाते हुए।

    • गुरुग्राम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। शहर के सभी मतदान केंद्रों पर गुरुग्राम पुलिसकर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स, होमगार्ड के जवान तैनात हैं। खांडसा रोड पर शिवाजी नगर थाने के पास सनातन धर्म बाल माध्यमिक विद्यालय में बने बूथ के बाहर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के जवान।

    सोहना सीट के तहत तावडू के बूथ नंबर 169 पर लगी मतदाताओं की कतार लंबी कतार

    • गुरुग्राम : हाईराइज सोसायटियों में फिलहाल मतदान की रफ्तार कम। लोग एक-एक करके मतदान करने पहुंचने लगे हैं। हाईराइज सोसायटियों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार प्रशासन ने 126 सोसायटी में बूथ बनाए हैं। सेक्टर 92 स्थित सारे होम सोसायटी में मतदान करने पहुंचे मतदाता।

    • गुरुग्राम:गवर्नमेंट हाई स्कूल चार आठ मारला स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे मतदाता।

    • पटौदी विधनसभा के गांव फाजिलपुर बादली गांव में धीमी गति से हो रहा मतदान। अभी तक कुल 50 लोगों ने किया है मतदान।

    • लोकतंत्र के यज्ञ में मतदान कर निभाई अपनी जिम्मेदारी.... गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी, अर्जुन नगर ,सेक्टर 7 में मतदान करने के बाद हाथ में लगी स्याही को दिखाते मतदाता।

    • गुरुग्राम के मतदान के बाहर तैनात रेलवे सुरक्षा विशेष बल का जवान नजर रखते हुए रेलवे सुरक्षा।

    • मतदान बूथ के बाहर महिलाओं की लंबी कतार।

    • लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पहुंचे मतदाता काफी उत्साह नजर आए। गुरुग्राम के सेक्टर 7 स्थित देव समाज स्कूल में मतदान करने के लिए मतदाताओं की लगी लाइन। सुबह-सुबह महिलाएं भी अपनी भागीदारी निभाने के लिए उत्साहित नजर आई।

    • गुरुग्राम के सेक्टर सात साथ स्थित देव सभा स्कूल में मतदान करने के लिए लोगों की लाइन