Gurugram University में स्नातक कोर्सों के लिए तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई तक बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 430 सीटें उपलब्ध हैं। इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के तहत कई नए कौशल-आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: Gurgaon University में स्नातक (UG courses) के विभिन्न कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।
यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्सों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में 10 स्नातक पाठ्यक्रमों में 430 सीटें है।
प्रवक्ता कपिल बंसल ने बताया कि विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://gurugramuniversity.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है।
किसी समस्या पर विद्यार्थी यहां कर सकते हैं संपर्क
दाखिले को लेकर किसी जानकारी के लिए विद्यार्थी प्रॉस्पेक्टस की मदद ले सकते हैं और तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी helpdesk
प्रवक्ता ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2025- 2026 के तहत यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटेड), मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) (इंटीग्रेटेड), एमबीए (इंटीग्रेटेड) कोर्स हैं।
साथ ही मास्टर ऑफ काॅमर्स (इंटीग्रेटेड ), बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया), मास्टर ऑफ आर्ट्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) (इंटीग्रेटेड ), मास्टर ऑफ आर्ट्स (डेवलपमेंट स्टडीज) (इंटीग्रेटेड ), बैचलर ऑफ आर्ट्स (योगा), बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ लाॅ (बीबीए, एलएलबी) (इंटीग्रेटेड) जैसे स्किल ओरिएंटेड कोर्स शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।