Gurugram News: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर स्कूटी से दोगुने दाम के कटे चालान, भरना पड़ा दो लाख रुपये
गुरुग्राम में एक युवक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जिससे उसकी स्कूटी पर एक साल में 2 लाख 6 हजार रुपये का चालान हो गया। चालान न भरने पर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली। जांच में पता चला कि स्कूटी पर 28 चालान बकाया थे जिनमें से कई जनवरी और फरवरी 2025 में हुए थे। स्कूटी को राजीव चौक पार्किंग में खड़ा कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में रहने वाले एक युवक ने स्कूटी चलाते समय यातायात नियमों का घोर उलंघन किया। इस कारण एक साल के भीतर ही स्कूटी पर उसके दाम के दोगुने दो लाख छह हजार रुपये के चालान हो गए। चालान न भुगतने पर रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया। जब्ती के दौरान भी युवक उसे रांग साइड दौड़ा रहा था।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस इन दिनों 90 दिन से ऊपर हो जाने पर चालान न भुगतने पर वाहन चालकों को सड़क पर रोककर डिटेन कर रही है। इस दौरान उनसे चालान भरवाए जा रहे हैं या फिर वाहन जब्त किए जा रहे हैं। इसी तरह का एक मामला रविवार को आया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर महाबीर की टीम ने एक स्कूटी को जांच के लिए रुकवाया।
युवक स्कूटी को रांग साइड चला रहा था। जब जांच की गई तो पाया कि स्कूटी के 28 चालान हैं। जिनके चालान के रूप में दो लाख छह हजार रुपये की राशि बकाया है। वहीं हैरत की बात यह है कि स्कूटी चालक द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की जा रही थी। स्कूटी पर जनवरी और फरवरी 2025 में दो महीनों के दौरान ही 12 बार में एक लाख 32 हजार रुपये के चालान हुए थे।
एक साल में हुए 28 चालान में से 24 कैमरे से और चार चालान मैनुअल किए गए थे। टीम ने जांच के दौरान पाया कि 90 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी चालान की राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस पर पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया और निर्धारित राजीव चौक पार्किंग में खड़ा करा दिया।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि जब्त करने के दौरान स्कूटी को कपिल नाम का युवक चला रहा था। यह स्कूटी मुनेश्वर दुबे के नाम बलदेव नगर के पते पर रजिस्टर्ड है। दिसंबर 2022 में स्कूटी खरीदी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।