Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: गुरुग्राम में धड़ाधड़ कट रहे चालान, एक सप्ताह में 13 हजार गाड़ियों पर हुई कार्रवाई

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:08 PM (IST)

    गुरुग्राम में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एक सप्ताह में 13 हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। यह कार्रवाई सड़क हादसों को कम करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है। पुलिस ने 1.75 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला और आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही।

    Hero Image
    गुरुग्राम में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, कटे हजारों चालान

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। वाहन चालक यातायात नियमों को नहीं मान रहे हैं। वे बेखौफ होकर सड़कों पर यातायात नियमों का उलंघन कर फर्राटा भर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के उलंघन पर 13517 वाहनों के विभिन्न मामलों में चालान किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने और जागरूकता के उद्देश्य से गुरुग्राम में चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके प्रति हर सप्ताह और हर पखवाड़े में की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी जाती है।

    वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पाठशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। आगे भी निरंतर यातायात नियमों को न मानने वाले लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

    11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच किए गए चालान

    • रॉन्ग साइड ड्राइविंग : 1816
    • रोड मार्किंग: 1328
    • बिना हेल्मट सवारी: 1143
    • लेन चेंज: 512
    • बिना सीट बेल्ट : 1066
    • बिना हेल्मेट बाइक चालक: 736
    • ड्रंकन ड्राइव: 392
    • रांग पार्किंग : 621
    • डेंजरस यू-टर्न : 414
    • ट्रिपल राइडिंग : 174
    • ओवर स्पीड : 122
    • वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल : 103
    • कुल चालान : 13517
    • कुल जुर्माना राशि : 1,75,40,000