Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में स्ट्रीट लाइटाें की मरम्मत शुरू, दीवाली से पहले रोशन होगा शहर

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:59 AM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम ने दीवाली से पहले शहर की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने यूनाइटिड गुरुग्राम आरडब्ल्यूए के साथ बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में सफाई व्यवस्था कचरा प्रबंधन और पार्क रखरखाव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। निगम घर-घर से कचरा उठाने की योजना पर भी काम कर रहा है।

    Hero Image
    यूजीआर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते निगमायुक्त प्रदीप दहिया। सौजन्य : निगम

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया से मंगलवार को यूनाइटिड गुरुग्राम आरडब्ल्यूए (यूजीआर) के पदाधिकारियों ने निगम कार्यालय में मुलाकात की। बैठक में निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मिशन मोड में काम शुरू कर दिया है और दीपावली से पहले पूरे शहर को रोशनी से जगमग बना दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट, सड़क, सीवरेज, पार्क रखरखाव सहित कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

    बैठक के दौरान निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने निगम की आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि घर-घर से कचरा एकत्रित करने का टेंडर प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। इस प्रणाली के शुरू होने से गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था और भी प्रभावी हो जाएगी।

    इसी तरह सड़कों और गलियों की सफाई का टेंडर भी प्रक्रियाधीन है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाले मार्केट क्षेत्र अब नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आ गए हैं, जहां पर विकास कार्य जल्द ही शुरू होंगे।

    पार्क रखरखाव शुल्क बढ़ाने का सुझाव रखा

    बैठक में यूजीआर प्रतिनिधियों ने पार्क रखरखाव शुल्क बढ़ाने का सुझाव रखा। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि इस संबंध में लिखित प्रस्ताव भेजा जाए, जिस पर विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि बागवानी कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए नगर निगम एक प्लांट स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है।

    ठोस कचरा प्रबंधन पर चर्चा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि जो आरडब्ल्यूए या सोसायटी अपने स्तर पर कचरा प्रबंधन करना चाहती हैं, वे स्वयं को बल्क वेस्ट जनरेटर घोषित करें। ऐसी सोसायटियों से नगर निगम कोई कचरा शुल्क नहीं लेगा।