Gurugram Rains: गुरुग्राम में बारिश का तांडव, नाले में मिला युवक का शव; अब तक आठ लोगों की मौत
गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद एक और दुखद खबर सामने आई है। सेक्टर 29 के पास नाले में गिरने से लापता हुए युवक नरेश का शव शनिवार को मिला। इसके साथ ही बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में बुधवार रात हुई अत्यधिक वर्षा के कारण सात नहीं बल्कि आठ लोगों की जान गई थी। एक अन्य युवक भी सेक्टर 29 के पास खुले नाले में गिर गया था। उसका शव दो दिन बाद शनिवार शाम उतराता हुआ पाया गया। जब सड़क किनारे नाले का जलस्तर घट गया तो शव ऊपर आ गया, जिसके बाद घटना की जानकारी मिली।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब पांच बजे सेक्टर 29 पुलिस थाने की टीम को सूचना मिली कि सुशांत लोक फेस एक के ए ब्लाक में सड़क किनारे बने नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलन के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान नेपाल के रहने वाले 22 वर्षीय नरेश के रुप में हुई है।
शाम को नरेश का शव नाले में पड़ा मिला
सेक्टर 29 थाना पुलिस ने बताया कि नरेश का शव जहां मिला, उसका परिवार वहीं पास में ही किराये के मकान में रहता है। स्वजन ने बताया कि नरेश गुरुग्राम में ही एक कैफे में वेटर का काम करता था और नौ जुलाई बुधवार की शाम घर से गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। शनिवार शाम को नरेश का शव नाले में पड़ा मिला।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि नरेश की मौत जलभराव में डूबने की वजह से हुई है, शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा । फिलहाल स्वजन की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है इसीलिए अभी किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है ।
बता दें कि बुधवार को हुई वर्षा के बाद तीन लोगों की करंट लगने और चार लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। इसमें अरावली में पहाड़ी में घूमने गए तीन युवक नहाने के लिए तालाब में कूदे थे, जिसमें तीनों की डूब कर मौत हो गई थी।
शीशपाल विहार के पास नाला खुला पड़ा हुआ था
वहीं सोहना रोड पर शीशपाल विहार के पास नाला खुला पड़ा हुआ था और जलभराव के चलते उसमें गिरने से आटो चालक की मौत हो गई थी। जबकि सेक्टर-49 में स्ट्रीट लाइट से करंट लगने पर ग्राफिक्स डिजाइनर की मौत हो गई थी। इसके अलावा अर्जुन नगर में लोहे के शटर से युवक की करंट लगने से बुधवार रात को मौत हो गई थी, जो अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आया था।
सेक्टर-18 में स्थित जेनपेक्ट चौक के पास बिजली के खंभे से करंट लगने पर डिलीवरी ब्वाय की जान चली गई थी। सेक्टर 50 थाने की पुलिस ने ग्राफिक्स डिजाइनर की मौत मामले में बिजली निगम और शीशपाल विहार के पास ऑटो चालक की डूब कर मौत के मामले में पुलिस ने सदर थाने में मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।