आधे घंटे की बारिश में डूब गया 'विकास', दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घंटों तक लगा रहा ट्रैफिक जाम
गुरुग्राम में शुक्रवार को तेज बारिश से शहर में जलभराव हो गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। नरसिंहपुर में सर्विस लेन डूब गई और कई वाहन पानी में फंस गए। आधे घंटे बाद बारिश थमने से स्थिति सामान्य हुई लेकिन जलभराव ने जीएमडीए और एनएचएआई जैसे विभागों की लापरवाही उजागर कर दी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में शुक्रवार को दोपहर में अचानक मौसम बदल गया। तेज वर्षा शुरू हो गई और आधे घंटे में ही शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। नरसिंहपुर में दिल्ली-जयपुर हाईवे किनारे सर्विस लेन डूब गई। लोगों के वाहन जलभराव में बंद हो गए।
कंपनियों में काम करने वाले लोग तीन फुट से ज्यादा पानी में पैदल चलते हुए नजर आए। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वर्षा के कारण खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। दोपहर में स्कूल बसें हाईवे और शहर की सड़कों पर जमा में घंटों तक फंसी रही।
अच्छी बात यह रही कि वर्षा आधे घंटे में बंद हो गई और इसके बाद हालात सामान्य होने लगे, लेकिन दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चार बजे स्थिति सुधरी और ट्रैफिक तेजी से चलने लगा। गुरुग्राम तहसील के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ आठ एमएम वर्षा हुई थी। एकदम तेज वर्षा होने के कारण जलभराव की स्थिति बन गई।
नए और पुराने शहर के कई क्षेत्रों में ज्यादा पानी भर गया। बता दें कि हर बार तेज वर्षा होते ही जलभराव हो जाता है और जीएमडीए, नगर निगम, एचएसवीपी और एनएचएआई जैसे विभागों की लापरवाही का खामियाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं।
जलभराव हुआ पर निकासी जल्दी हो गई
शहर के सेक्टर चार, सात, नौ, नौ ए, सेक्टर दस, दस ए, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक, पटौदी रोड, बसई रोड, सेक्टर 15, 15 ए, सेक्टर 40, 31, 38, 39, 46, सुशांत लोक, सेक्टर 55-56 सहित पुराने गुरुग्राम में डूंडाहेड़ा, बस स्टैंड, शीतला माता रोड सहित लगभग सभी सड़कों पर जलभराव हो गया।
पुराने शहर की कई कॉलाेनियों के घरों में पानी घुस गया। बस स्टैंड परिसर में जलभराव होने से यात्रियों को परेशानी हुई। इन्फो सिटी सेक्टर 34 निगम कार्यालय की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते और हीरो होंडा चौक की सर्विस लेन भी पानी में डूब गई।
शीतला माता रोड और सोहना रोड भी जलमग्न
हर बार की तरह इस वर्षा में भी शीतला माता रोड पर वर्षा का पानी भर गया। बाइक सहित अन्य वाहन जलभराव में बंद हो गए। अचानक हुई तेज वर्षा के कारण हर तरफ बस जलभराव ही नजर आया। वर्षा थमने के बाद पानी की निकासी होने लगी। सोहना रोड पर सुभाष चौक क्षेत्र में जलभराव हुआ।
एनएचएआई की लापरवाही, नहीं भरा गड्ढा
नरसिंहपुर में जिला प्रशासन, जीएमडीए और एनएचएआई ने दावा किया था कि इस बार हाईवे तथा इसकी सर्विस लेन पर जलभराव नहीं होगा। 750 मीटर लंबी नई ड्रेन बनाकर इसे बादशाहपुर ड्रेन में जोड़ दिया गया है। लेकिन विभागों के सारे इंतजामों की पाेल तेज वर्षा होेते ही खुल गई।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर, खांडसा और खेड़कीदौला के समीप पानी भर गया। नरसिंहपुर में हाईवे की सर्विस लेन पर कलवर्ट की सफाई के नाम पर एनएचएआई ने एक बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है, लेकिन दो महीने से इस गड्ढे को नहीं भरा जा रहा है। सर्विस लेन को बंद करने के कारण वाहन चालक परेशान हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।