Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में मछली खाने को लेकर हुआ विवाद, POP मिस्त्री की पत्थर और सरिया से पीट-पीटकर हत्या

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:43 PM (IST)

    गुरुग्राम के गांधीनगर में एक निर्माणाधीन इमारत में पीओपी मिस्त्री पप्पू की शराब पीने के दौरान मछली खाने को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई। श्रमिक उमेश ने पत्थर और सरिया से हमला कर पप्पू को मार डाला और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।

    Hero Image
    शराब में मछली बनी हत्या का कारण, मिस्त्री की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में पीओपी का काम कर रहे दो मिस्त्री व श्रमिक के बीच शराब पीने के दौरान मछली खाने को लेकर विवाद हो गया।

    श्रमिक ने पीओपी मिस्त्री की पत्थर व सरिया मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। मिस्त्री के भाई की शिकायत पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    बताया जाता है कि गांधीनगर में दो-तीन महीनों से एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य और पीओपी का काम चल रहा था। यहां कई दिनों से उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले के मंजरिया गांव के 35 वर्षीय पप्पू, उमेश और राजेश पीओपी काम कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू मिस्त्री और अन्य दोनों श्रमिक थे। ये यहां काम करने के साथ इसी साइट पर रहते थे। गुरुवार रात साइट पर काम के बाद सभी बैठकर शराब पी रहे थे। पप्पू और उमेश में मछली खाने को लेकर विवाद हो गया। राजेश ने बताया कि विवाद के दौरान वह साइट से बाहर चला गया।

    इसी के बाद उमेश पप्पू के सिर पर पत्थर और लोहे के सरिया से वार कर फरार हो गया। शुक्रवार सुबह जब अन्य लोग यहां पहुंचे तो पप्पू का शव लहूलुहान स्थिति में पाया। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।

    पप्पू के भाई अनिल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। अनिल ने बताया कि पप्पू शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे हैं। इनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है।

    ठेकेदार ने बताया कि वारदात के बाद आरोपित उनके 45 हजार रुपये और वहां काम करने वाले कुछ लोगों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। पटौदी चौक चौकी प्रभारी एसआइ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।