गुरुग्राम में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 119 लोगों को किया गिरफ्तार; सबको भेजा जेल
गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण (Operation Akraman) के तहत 119 अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनमें उद्घघोषित अपराधी भी शामिल थे। पुलिस टीमों ने चोरी अवैध शराब और मादक पदार्थों से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब गांजा और नकदी बरामद की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी चालान किए गए। यह अभियान पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गुरुग्राम पुलिस टीम ने मंगलवार को जिलेभर में एक साथ ऑपरेशन आक्रमण चलाया। इस दौरान 35 उद्घघोषित समेत 119 आरोपित गिरफ्तार किए गए।
मंगलवार को अपराध शाखाओं, थाना प्रबंधकों, पुलिस चौकी प्रभारियों सहित गुरुग्राम पुलिस की कुल 186 टीमों ने चोरी करने वाले आरोपितों, अवैध शराब रखने, बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने व बेचने वालों, वांछित अपराधियों, साइबर ठगी सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की।
सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम सड़कों पर उतरी। इस दौरान 35 उद्घघोषित समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कुल 119 आरोपितों को धर दबोचा गया।
इनके खिलाफ कुल 48 केस विभिन्न थानों में दर्ज किए गए। पुलिस टीमों ने चोरी करने के मामले में दो, सेंधमारी करने के मामले में दो, वाहन चोरी करने वाले दो, हत्या के मामले में एक व अन्य आपराधिक अभियोगों में संलिप्त 30 को पकड़ा।
इस दौरान विभिन्न जगहों से 475.75 बोतल देशी शराब, 75 बोतल अंग्रेजी शराब व 57 बोतल बीयर, ढाई किलो गांजा, एक चाकू व सात हजार रुपये की नकदी बरामद की गई।
अभियान में ब्लैक फिल्म वाहनों के 66 चालान, ट्रिपल राइडिंग सवारी के 160 चालान, गलत लेन में ड्राइव करने वाले 562 वाहन चालकों के चलान भी किए। छह वाहनों को जब्त किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।