Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: लिव-इन में रहने वाली महिला ने स्क्रैप कारोबारी के सीने पर चाकू मारकर की हत्या

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:58 PM (IST)

    गुरुग्राम में एक लिव-इन रिश्ते में महिला ने अपने स्क्रैप कारोबारी साथी की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी। महिला को कारोबारी का घर जाना पसंद नहीं था जिसके चलते उनमें विवाद होता था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान हरीश शर्मा के रूप में हुई है।

    Hero Image
    लिव-इन में रहने वाली महिला ने स्क्रैप कारोबारी की चाकू मारकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। लिव-इन में रहने वाली महिला ने अपने साथी स्क्रैप कारोबारी की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी। कारोबारी बालियावास का रहने वाले थे और डीएलएफ फेज तीन सिरिस रोड पर डेढ़ साल से महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे। इस दौरान वह अपने घर भी आते-जाते रहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात महिला को अच्छी नहीं लगती थी। इसको लेकर दोनों में विवाद था। शुक्रवार रात विवाद बढ़ने पर महिला ने घर में सब्जी काटने वाले चाकू से उनकी छाती पर वार कर दिया। परिवार की शिकायत पर डीएलएफ फेस तीन थाना पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया।

    स्क्रैप कारोबारी की पहचान 40 वर्षीय हरीश शर्मा के रूप में की गई। इनकी दो बेटियां भी हैं। परिवार ने बताया कि हरीश की फरीदाबाद और बेंगलुरू में फैक्ट्री है। बताया जाता है कि उनके कुछ सालों से दिल्ली की अशोक विहार में रहने वाली 27 वर्षीय महिला यशमीत कौर से संबंध थे।

    दोनों डेढ़ साल से डीएलएफ फेस तीन के सिरिस रोड स्थित एक अपार्टमेंट में लिव-इन में रहते थे। हरीश के भतीजे ने थाना पुलिस को बताया कि इनके गांव का ही विजय उर्फ सेठी शुक्रवार रात घर आया था और चाचा हरीश को लेकर चला गया। हरीश अपने साथ सात लाख रुपये भी ले गए थे। रात करीब 12 बजे चाचा का फोन आया और कहा कि उन्होंने रेस्टोरेंट में खाना खाया है।

    पेटीएम से 1650 रुपये देने के लिए भी कहा। भतीजे ने ये रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद रात करीब साढ़े तीन बजे यशमीत का फोन आया और उन्होंने चाचा की मौत की जानकारी दी। भतीजे ने विजय सेठी और यशमीत कौर पर हत्या का शक जताते हुए केस दर्ज कराया।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की गई। यशमीत से सख्ती से पूछताछ में हत्या की जानकारी मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सनी एक टी-शर्ट बरामद की।

    पुलिस प्रवक्ता एएसआइ संदीप कुमार ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि हरीश शादीशुदा थे। उनकी पत्नी बीमार रहती थीं, जिसके चलते कुछ साल पहले दोनों करीब आए।डेढ़ साल से दोनों लिव-इन में रह रहे थे। उसे हरीश का घर जाना पसंद नहीं था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात भी झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने चाकू से छाती पर वार कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई।