Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत; पति का चल रहा इलाज

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:54 PM (IST)

    गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर खांडसा गांव के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला का पति घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। महिला अपने पति के साथ गुरुग्राम जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। पोस्टमार्टम में महिला की पसलियां टूटने और लीवर फटने की बात सामने आई है।

    Hero Image
    कार की टक्कर से हाईवे के नाले में गिरी बाइक सवार महिला।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर खांडसा गांव के पास शनिवार शाम पीछे से तेज रफ्तार आई कार की साइड से टक्कर लगने से बाइक पर बैठी महिला रेलिंग के ऊपर से होते हुए किनारे बने नाले में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसके पति का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। सेक्टर 37 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के बैलेली गांव के रहने वाले विनय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह धारूहेड़ा के सेक्टर छह में रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं। शनिवार शाम वह पत्नी 25 वर्षीय प्रतिभा गौड़ के साथ बाइक से गुरुग्राम के कैनविन अस्पताल निजी काम से जा रहे थे।

    वह बाइक समेत एक्सप्रेसवे पर गिर पड़े

    जब उनकी बाइक खांडसा गांव के पास कैग फार्म कंपनी के पास पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार आई सफेद कलर की कार ने उन्हें दाहिनी तरफ से साइड से टक्कर मारी। इससे वह बाइक समेत एक्सप्रेसवे पर गिर पड़े। वहीं पीछे बैठीं उनकी पत्नी प्रतिभा हाईवे किनारे डेढ़ फीट की रेलिंग के ऊपर से उछलकर पड़ोस में बने नाले में जा गिरीं। फौरन ही आसपास के लोगों व अन्य वाहन चालकों ने प्रतिभा को नाले से निकाला।

    पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोग पति-पत्नी को सिविल अस्पताल ले गए। अंदरूनी गंभीर चोटें आने से इलाज के दौरान रात में प्रतिभा ने दम तोड़ दिया। वहीं पति का इलाज अभी जारी है। रविवार दोपहर महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने बताया कि महिला की दाहिनी तरफ की पसलियां टूट गई थीं। लीवर फट गया था। शरीर में लगी चोटों के कारण ही उसकी मौत हुई। हालांकि, जिस नाले में महिला गिरी थी, उसमें करीब डेढ़ फीट पानी था।

    कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

    हादसे के बाद सेक्टर 37 थाना पुलिस हाईवे किनारे स्थित कंपनियों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक कार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। थाना पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही कार की पहचान कर आरोपित चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।