Gurgaon News: युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पत्थरबाजी कर गाड़ियों के शीशे तोड़े
गुरुग्राम के सुभाष नगर कॉलोनी में कुछ युवकों ने गाड़ियों पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में युवक वाहनों को नुकसान पहुंचाते दिखे। निवासियों में डर का माहौल है और उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कालोनी में पांच-छह युवकों की एक टोली ने गुरुवार रात उत्पात मचाया। युवकों ने घरों के ऊपर और गली में खड़ी गाड़ियों पर पत्थर बरसाए। इससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तोड़फोड़ की यह घटना सुभाष नगर कालोनी स्थित गली में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि रात करीब 11 बजे आधा दर्जन युवकों की टोली गली से जा रही है। इन्होंने जो भी वाहन दिखे, उस पर पत्थर चलाए। वहीं जब कुछ लोग शोर की आवाज सुनकर बाहर आए तो आरोपित पत्थरबाजी करते हुए वहां से भाग निकले।
इस घटना के बाद गली में रहने वाले लोगों में डर का महौल है। लोगों ने शहर थाना पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यहां के लोगों ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ, जब इस तरह से गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इससे पहले भी कई बार गली में ऐसी घटना हो चुकी है।
वहीं, सीसीटीवी में दिख रहे युवकों की उम्र ज्यादा नहीं है। इनमें सभी 16 से 20 साल की उम्र के हैं। आरोपितों की पत्थरबाजी से गली में खड़ा लोडिंग टेंपो, अधिवक्ता की स्टीकर लगी वैगनार कार, ईको गाड़ी, सेलेरियो गाड़ी समेत कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त मिलीं। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू कर दी है। लोगों से उन युवकों की पहचान कराई जा रही है, जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन लाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद यह साफ हो पाएगा कि इन्होंने इस घटना को अंजाम क्यों दिया। गली में रहने वाले लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।