द्वारका एक्सप्रेसवे किनारे पानी में मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप; पुलिस जांच में जुटी
गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास एक 30 वर्षीय युवक का अर्धनग्न शव मिला है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव को पानी से निकाला गया। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बजघेड़ा थाना क्षेत्र में सेक्टर 112 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे मंगलवार सुबह भरे पानी में अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया। इसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। इसके शरीर पर सिर्फ अंडरगारमेंट था।
ऊपर के हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था। बजघेड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे द्वारका एक्सप्रेसवे से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। इस पर बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भरे पानी से शव निकाला।
एफएसएल टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस टीम ने बताया कि शव करीब दो से तीन दिन पुराना है। शव फूलकर ऊपर उतरा रहा था। उसके शरीर पर कोई निशान नहीं पाए गए हैं।
इससे यह बताना मुश्किल है कि मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी। बजघेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
आसपास गुमशुदा लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है। पहचान और घटना की जानकारी के लिए यहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।