Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के रेल यात्री ध्यान दें! इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद; देखें लिस्ट

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 04:34 PM (IST)

    गुरुग्राम में खलीलपुर-रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के कारण 2 और 3 सितंबर को ट्रेन यातायात बाधित रहेगा। इस वजह से गुड़गांव से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी या उनके समय में बदलाव होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एडवाइजरी जारी की है। कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।

    Hero Image
    रद रहेंगी गुड़गांव से गुजरने वाली कई ट्रेनें।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खलीलपुर-रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के बीच पुल संख्या 98ए पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। रेलवे की ओर से यह ब्लॉक दो और तीन सितंबर को रहेगा। ब्लॉक के कारण गुड़गांव रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद रहेंगी या समय में बदलाव के साथ संचालित होंगी। यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए रेलवे की ओर से शनिवार को एडवाइजरी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सितंबर को रद ट्रेनें

    • 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    • 19701 जयपुर-दिल्ली कैंट सैनिक एक्सप्रेस
    • 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    • 22996, जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    • 74001, दिल्ली-रेवाड़ी डीईएमयू

    तीन सितंबर को रद ट्रेनें

    • 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    • 19702, दिल्ली कैंट-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस
    • 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    • 22995, दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    • 54413, दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन
    • 54414, रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन
    • 74004, रेवाड़ी-दिल्ली डीईएमयू

    आंशिक रूप से रद ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    • 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस दो सितंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन रेवाड़ी-दिल्ली सराय के मध्य रद्द रहेगी।
    • 22472, दिल्ली सराय-बीकानेर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन सितंबर को दिल्ली सराय के स्थान पर रेवाड़ी से संचालित होगी।
    • 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी और रेवाड़ी में टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन रेवाड़ी -दिल्ली सराय के बीच रद रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 14714, दिल्ली सराय-सीकर एक्सप्रेस ट्रेन तीन सितंबर को दिल्ली सराय के स्थान पर रेवाड़ी से संचालित होगी। यह ट्रेन गुड़गांव नहीं आएगी।

    परिवर्तित मार्ग के साथ चलेंगी ट्रेनें

    • 19610, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी एकसप्रेस ट्रेन दो सितंबर को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी। वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन दिल्ली कैंट, गुड़गांव रेवाड़ी, अलवर व राजगढ़ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
    • 12414, जम्मूतवी-अजमेर पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दो सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली शाहदरा ए पैनल- दिल्ली शाहदरा बी पैनल-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली कैट, गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर व राजगढ़ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
    • 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस दो सितंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली सराय, दिल्ली कैट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, बावल, खैरथल, अलवर व राजगढ़ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
    • 15623, जोधपुर-कामाख्या एक्सप्रेस दो सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाइपास-रोहतक-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशन नहीं जाएगी।
    • 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश योग एक्सप्रेस ट्रेन दो सितंबर को साबरमती से चलकर परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन-तिलकब्रिज-शकूरबस्ती-गाजियाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुड़गांव, दिल्ली कैंट व दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
    • 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज एक्सप्रेस ट्रेन दो सितंबर को श्रीगंगानगर से परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-रोहतक-शकूरबस्ती- दयाबस्ती होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन रेवाड़ी, कुंभावास मुंढलिया डाबडी, खलिलपुर, इच्छापुरी, पटौदी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पाटली, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुड़गांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट व पटेलनगर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।