गुरुग्राम में कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस तैयार, ड्रोन से रखी जाएगी नजर; वाहन चालक इन रास्तों का करें इस्तेमाल
गुरुग्राम में डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। दिल्ली-जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ियों को द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है ताकि वे भीड़भाड़ से बच सकें।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने सभी यातायात पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को सावन मास में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने इसको लेकर बुधवार को अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान एसीपी ट्रैफिक हाईवे सत्यपाल यादव, एसीपी ईस्ट संजय कुमार, पश्चिम जय सिंह समेत सभी इंस्पेक्टर मौजूद रहे। डीसीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान ड्रोन की सहायता से भी सड़क मार्गों पर कांवड़ियों पर नजर रखकर कांवड़ियों को सुरक्षित तरीके से विभिन्न स्थानों पर रास्ता पार कराया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को चाक-चौबंद बनाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से विभिन्न चौक चौराहों पर अलग से यातायात की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इसमे 72 यातायात पुलिस कर्मचारी रात्रि में भी मौजूद रहेंगे।
कहा गया कि दिल्ली-जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे आदि सड़क मार्गों पर कांवड़ियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जर्सी बैरियर, बैरिगेट, कोन, रस्सी की मदद से लेन बनाई गई है।
इसके अलावा कांवड़ यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर जलभराव हो रखा है उन स्थानों पर मिट्टी डलवाकर और जिन स्थानों पर पेड़ या टहनिया झुके हुए हैं, वहां की छंटाई करने के लिए संबंधित विभागों के साथ पत्राचार किया गया है।
द्वारका एक्सप्रेस-वे का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
डीसीपी ट्रैफिक ने यह भी कहा कि जो कांवड़िये और डाक कांवड़िये सिरहौल बॉर्डर दिल्ली के रास्ते होते हुए रेवाड़ी, नारनौल, राजस्थान, नूहं, पटौदी, फरुखनगर और फरीदाबाद की ओर जाने चाहते हैं।
वो सभी द्वारका एक्सप्रेस-वे का भी इस्तेमाल करते हुए अपनी कांवड़ या डाक कांवड़ यात्रा को बगैर किसी रुकावट या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बचकर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।