शिक्षकों के लिए बड़ा मौका, 13 जून तक करें आवेदन; मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में मिलेगी तैनाती
गुरुग्राम के मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी। शिक्षा विभाग ने रेशनलाइजेशन पॉलिसी के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षकों को 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शिक्षकों का चयन होगा। जिले में आठ मॉडल संस्कृति स्कूल हैं जहां शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के आठ मॉडल संस्कृति स्कूल और पीएमश्री स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। इन स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक शिक्षकों को मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
शिक्षक 13 जून की रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। पॉलिसी के मुताबिक स्क्रीनिंग टेस्ट और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर न्यूनतम प्वाइंट हासिल करने वाले शिक्षक को ही मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में ट्रांसफर मिलेगा।
स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा
फरुखनगर स्थित मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र यादव ने बताया कि रेशनलाइजेशन पॉलिसी के तहत विभाग पहले रेशनलाइजेशन करेगा। शिक्षकों को विभाग द्वारा निर्धारित स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा।
निर्धारित क्राइटेरिया के आधार पर विभाग शार्ट लिस्ट कर रेगुलर में गेस्ट टीचर की लिस्ट तैयार करेगा। पहले राउंड में सभी योग्य रेगुलर टीचर से विकल्प भरवाए जाएंगे। मेरिट पाइंट्स के आधार पर स्टेशन अलाट किए जाएंगे। यदि कोई पद खाली रह जाता है तो उन पदों को सामान्य स्कूलों में काम कर रहे टीचर्स से भरा जाएगा।
जिले में हैं आठ मॉडल संस्कृति स्कूल
जिले में आठ मॉडल संस्कृति स्कूल हैं। गांव जमालपुर, अर्जुन नगर, भोड़ाकलां, बादशाहपुर, कादीपुर, सुशांत लोक, पटौदी और सोहना मॉडल संस्कृति स्कूल है। इन स्कूलों में काफी समय से स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। ट्रांसफर ड्राइव के बाद सभी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरे जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।