Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: 57 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी, दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत कई जगह गिरे पेड़

    Updated: Thu, 29 May 2025 06:55 PM (IST)

    गुरुग्राम और मानेसर में अचानक मौसम बदल गया तेज आंधी और बारिश हुई। मानेसर में 57 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जिससे पेड़ उखड़ गए। गुरुग्राम में हल्की बारिश से तापमान गिर गया। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी दी थी। आंधी से कई जगह बिजली गुल हो गई और जलभराव भी हुआ लेकिन बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई।

    Hero Image
    गुरुग्राम में आंधी-बारिश का कहर, जीवन अस्त-व्यस्त। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर और मानेसर क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर में चार बजे अचानक मौसम बदल गया। मानेसर क्षेत्र में 57 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली, जिससे सड़कों पर कई पेड़ उखड़कर गिर गए।

    सड़कों के किनारे टीन शेड उड़ने लगे और इसके बाद वर्षा शुरू हो गई। लगभग 45 मिनट तक आंधी और वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। सेक्टर 84 में एलान माल के समीप तेज आंधी में एक विज्ञापन यूनीपोल का ढांचा टेढ़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, गुरुग्राम में सिर्फ तेज हवा के साथ हल्की वर्षा हुई, जिससे तापमान लुढक गया और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने 3 जून तक वर्षा होने की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी।

    आंधी चलने और वर्षा होने के कारण मानेसर और गुरुग्राम क्षेत्र में कई जगह बिजली गुल हो गई। अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    सेक्टर 82, 83, 84, 85 और 90 क्षेत्र में गिरे पेड़

    तेज आंधी और वर्षा से मानेसर क्षेत्र में कई जगह पेड़ टूट गए। वर्षा के कारण कई जगह जलभराव भी हो गया। क्षेत्र में कई जगह वाहनों के ऊपर पेड़ टूटकर गिर गए। तेज आंधी से कई जगह टीन शेड भी उखड़ गए। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची। मानेसर क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में भी तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ।

    नए गुरुग्राम के सेक्टर 82, 83, 84, 85 और 90 के आसपास काफी संख्या में बड़े पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह बड़े पेड़ नीचे खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर गए। इससे गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ।

    दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव मानेसर में आइएमटी चौक पर बड़ा पीपल का पेड़ टूट गया। यह पेड़ टूटकर दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर गिर गया। इससे यहां से वाहन नहीं निकल सके। हालांकि, गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस पेड़ को हटा दिया गया।

    इसके साथ ही सेक्टर एक में भी कई जगह पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। डीएलएफ अल्टिमा सोसायटी के सामने भी कई जगह पेड़ टूट गए। अचानक आई तेज वर्षा से नगर निगम क्षेत्र के गांव मानेसर, नाहरपुर, भांगरौला, सिकंदरपुर और बढ़ा में कई जगह जलभराव भी हो गया।

    चार एमएम वर्षा के बाद मौसम हुआ सुहाना

    मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बुधवार को गुरुग्राम में करीब चार एमएम वर्षा दर्ज की गई। तापमान में करीब चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जिससे शहरवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली।

    मई के अंतिम दिनों में मौसम बदलने के कारण प्रचंड गर्मी से राहत है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार जून में भीषण गर्मी लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करेगी, क्योंकि समय-समय पर होने वाली वर्षा से मौसम सुहाना हो जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner