क्राइम ब्रांच के साथ अब STF खंगाल रही दीपक नांदल की कुंडली, तीन बड़ी घटनाओं में नाम आया सामने
गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित बिल्डर कंपनी एमएनआर के ऑफिस पर फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच जिला पुलिस और एसटीएफ जांच कर रही है। दीपक नांदल का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच रही है। माना जा रहा है कि हमला आर्थिक लेनदेन से जुड़ा है जिसमें गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हम पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। सेक्टर 45 स्थित बिल्डर्स कंपनी एमएनआर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में दीपक नांदल का नाम सामने आने पर क्राइम ब्रांच, जिला पुलिस के बाद अब एसटीएफ भी इसकी जांच में जुट गई है।
एसटीएफ दीपक नांदल की कुंडली खंगाल रही है। वहीं पुलिस की अन्य टीमें घटनास्थल के साथ-साथ शहर के उन मार्गों की सीसीटीवी कैमरों की जांच रही हैं, जहां से बदमाश फायरिंग के बाद फरार हुए।
गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित प्रापर्टी डीलिंग कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क के ऑफिस पर गुरुवार रात करीब दस बजे नकाबपोश चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ करीब 32 राउंड फायरिंग की थी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। जिस समय फायरिंग की गई, उस दौरान पांच कर्मचारी अंदर मौजूद थे।
गोलीबारी से दहशत में आए कर्मचारी अंदर छिप गए थे। बताया जाता है कि बदमाश दो बाइक से आए थे। वह ऑफिस के बाहर लगे लोहे के पांच फीट के गेट को कूदकर अंदर गए और फायरिंग के बाद फरार हो गए।
बताया जाता है एमएनआर बिल्डमार्क कंपनी के मालिक रोहित रहेजा और उनके भाई हैं। विदेश में बैठे कुछ गैंग्स्टर के इशारे पर गुरुवार रात गोलीबारी की घटना की गई है और इसे आर्थिक लेनदेन से जोड़कर देखा जा रहा है। लेनदेन का यह मामला 2019 का बताया जाता है।
सूत्रों के अनुसार रोहित के रिश्तेदार नितिन तलवार से 35 लाख रुपये का लेनदेन था। घटना के बाद इस मामले में दीपक नांदल ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर पैसा वापस करने की धमकी भी दी थी। हालांकि, पुलिस इस पोस्ट के बारे में जांच कर रही है।
तीन घटनाओं में नांदल का नाम
बिल्डर्स कंपनी के ऑफिस पर फायरिंग से एक-डेढ़ महीने पहले गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग कर जानलेवा हमला और उसके करीबी रहे रोहित शौकीन की हत्या की गई थी। उस दौरान भी दीपक नादंल और सुनील सरधानिया ने जिम्मेदारी लेते हुए बकाए पैसे देने की धमकी दी थी।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार दो महीने के अंतराल में हुई तीन घटनाओं में दीपक नांदल का नाम आने पर एसटीएफ अब इसकी कुंडली खंगाल रही है। कितने लोग इसके लिए काम कर रहे हैं। इस समय यह कौन से देश में और कहां पर है।
किस तरह से गैंग आपरेट कर रहा है। इसके साथ और कौन से गिरोह संपर्क में है। गिरोह के गुर्गों को कौन हथियार उपलब्ध करा रहा है। फंडिंग कहां से रही है। एसटीएफ की टीम इन सारी जानकारियों को जुटा रही है। वहीं सूत्र बताते हैं कि दीपक नांदल अमेरिका में कहीं पर छिपा हुआ है।
कई क्राइम ब्रांच की टीमें जुटीं, ईआरवी टीम ऑफिस के बाहर तैनात
सेक्टर 40 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं। थाना पुलिस के साथ सेक्टर 31, सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीमें जांच कर रही हैं। आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। बाइकों के नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दूसरी ओर फायरिंग के बाद ऑफिस के बाहर चौबीसों घंटे के लिए पुलिस की ईआरवी टीम तैनात की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि बदमाशों ने फायरिंग से पहले कई दिनों तक घटनास्थल की रेकी की थी। वहीं एक और आश्चर्यजनक बात यह है कि बिल्डर्स कंपनी के ऑफिस के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दो दिन पहले ही खराब हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।