Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में एक पुलिस पर हथौड़े से हमला, तो दूसरे के साथ मारपीट; जानें पूरा मामला

    गुरुग्राम के भोंडसी में पारिवारिक झगड़े की सूचना पर पहुंचे एसपीओ सुंदरलाल पर एक युवक ने हथौड़े से हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बादशाहपुर में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ दो लोगों ने हाथापाई की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Vinay Trivedi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    अलग-अलग जगहों पर झगड़े की सूचना पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियो के साथ मारपीट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भोंडसी के स्नेह विहार में सोमवार रात पारिवारिक झगड़े की सूचना पर पहुंचे एक स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) पर एक युवक ने हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया।

    इसमें एसपीओ सुंदरलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपित वारदात के बाद मौके से फरार है। भोंडसी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के अनुसार सोमवार रात पुलिस को स्नेह विहार में दो भाइयों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी। ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी दोनों भाइयों से झगड़े की वजह जानने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने नशे की हालत में एसपीओ सुंदरलाल के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी घटना बादशाहपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव की है। यहां ईआरवी 290 की टीम गीता और शिव कुमार के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि दोनों ने शराब का सेवन किया हुआ था। झगड़े के दौरान ही दोनों आरोपितों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की व हाथापाई की। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।