गुरुग्राम पुलिस के SI ने बुजुर्ग से मांगी रिश्वत, शिकायत करने पर नहीं हुई कार्रवाई
गुरुग्राम के सेक्टर-37 थाने में एक एसआई पर एक बुजुर्ग शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि रिश्वत न देने पर शिकायत बिना जांच के बंद कर दी गई। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से दोबारा जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। एसआई पर शिकायतकर्ताओं में से एक के परिचित होने और रिश्वत की मांग करने का आरोप है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। थाना सेक्टर-37 में शिकायत पर कार्रवाई करने के नाम पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप एसआई पर लगा है। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि रिश्वत न देने पर बिना जांच किए शिकायत को बंद कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर को दोबारा जांच करके कार्रवाई की मांग की है।
डीएलएफ फेज-4 निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग दिनेश खन्ना का आरोप है कि बीती 8 मार्च को थाना सेक्टर-37 एक शिकायत जमा की थी। इस शिकायत पर थाने के एक एसआई द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की और शिकायत को रिकार्ड में भी जमा नहीं किया।
इसके बाद उन्होंने बीती 23 जून को थाने में शिकायत जमा की, तो दो दिन बाद उन्हें दोबारा थाने बुलाया गया। आरोप है कि उक्त शिकायत के आरोपितों में एक व्यक्ति एसआई का जानकार था, जिसके चलते एसआई ने उसका नाम हटाने पर ही शिकायत दर्ज करने का दबाव बनाया।
मामले में डीसीपी मानेसर से शिकायत की गई तो थाना पुलिस हरकत में आई। बताया गया कि शिकायत पहले ही दर्ज हो चुकी है। इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई थी। इसके बाद उन्होंने एसीपी मानेसर से एसआई द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में शिकायत करते हुए बताया कि एसआई ने केस दर्ज कराने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
साथ ही रुपये एसएचओ, डीसीपी और एसीपी तक जाने की बात कही थी। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को पत्र देकर शिकायत पर दोबारा किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।