Gurugram Weather: साइबर सिटी में बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना, इस तारीख तक बरसते रहेंगे बादल
गुरुग्राम में लगातार दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान और प्रदूषण स्तर में सुधार हो सकता है। कुछ पुराने इलाकों में जलभराव की समस्या आई थी पर स्थिति सामान्य हो गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
बुधवार सुबह जहां एक ओर धूप खिली, वहीं आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे, जिससे वातावरण सुहाना बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
बूंदाबांदी के चलते दिन और रात के तापमान में कमी आई है, जिससे लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं।
एक सप्ताह तक वर्षा होने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 21 जुलाई तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इससे न केवल तापमान में और गिरावट आ सकती है, बल्कि प्रदूषण स्तर में भी सुधार होने की उम्मीद है।
शहर के पुराने हिस्सों में हालांकि हल्की वर्षा के चलते कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी गई, लेकिन बाद में हालात सामान्य हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।