Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब इन रुटों पर ट्रेनों में ठसाठस भीड़ से मिलेगी राहत

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:05 PM (IST)

    रेलवे ने गुरुग्राम स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में जुलाई में अस्थाई कोच बढ़ाए हैं। बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और चेतक एक्सप्रेस में सेकंड एसी और थर्ड एसी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं। जनशताब्दी सैनिक एक्सप्रेस और डबल डेकर ट्रेन में भी डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है। इससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी।

    Hero Image
    गुरुग्राम रेलवे: लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की सुविधा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रेलवे ने जुलाई महीने में यात्रियों की सुविधा के लिए गुड़गांव रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों में अस्थाई कोच की बढ़ोतरी की है। इनमें गुड़गांव स्टेशन से गुजरने वाली पांच ट्रेनें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में डिब्बों की बढ़ोतरी से यात्रियों को यात्रा में काफी सहूलियत होगी। ट्रेन संख्या 22471-72 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में बीकानेर से एक से 31 जुलाई तक और दिल्ली सराय से तीन जुलाई से दो अगस्त तक सेकेंड एसी का एक डिब्बा व थर्ड एसी के दो डिब्बे बढ़ाए गए हैं।

    दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर जाने वाली चेतक एक्सप्रेस में भी दोनों तरफ से सेकेंड एसी का एक डिब्बा व थर्ड एसी के दो कोच बढ़ाए गए हैं।अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक द्वितीय कुर्सीयान बढ़ाया गया है।

    जयपुर से दिल्ली कैंट जाने वाली सैनिक एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान बढ़ाया गया है। जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाली डबल डेकर ट्रेन में एक वातानुकूलित कुर्सीयान बढ़ाया गया है।